Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND Vs ENG Test: Jasprit Bumrah नहीं होंगे रोहित के डिप्टी? इंग्लैंड दौरे के लिए अजीत अगरकर बना रहे मास्टर प्लान

    Updated: Mon, 05 May 2025 09:28 AM (IST)

    भारतीय टीम को जून के अंत में इंग्लैंड का दौरा करना है। अगले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह सीरीज अहम होने वाली है जिसमें भारतीय टीम मैनेजमेंट अगल प्लान के साथ उतरना चाहेगा। इस टेस्ट सीरीज से पहले एक रिपोर्ट सामने आई है कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लीडरशिप रोल से दूर रखा जाएगा।

    Hero Image
    Jasprit Bumrah को नहीं मिलेगी उप-कप्तान की जिम्मेदारी?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Jasprit Bumrah ENG Vs IND 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होना है। इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान अभी हुआ नहीं है। टीम का एलान कुछ ही दिनों में हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले टीम सिलेक्शन को लेकर चर्चा होने लगी है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक, जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड दौरे के दौरान रोहित शर्मा का डिप्टी की भूमिका देने के लिए बीसीसीआई तैयार नहीं हैं। ये सब बुमराह के चोट के रिकॉर्ड को देखते हुए अजीत अगरकर की सिलेक्शन कमेटी फैसला ले सकती है। 

    Jasprit Bumrah को नहीं मिलेगी उप-कप्तान की जिम्मेदारी?

    दरअसल, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को 2024-25 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पांचवें टेस्ट के दौरान पीठ में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें तीन महीने तक मैदान से बाहर रहना पड़ा और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के विजयी अभियान से भी वह बाहर रहे।

    फिर इंजरी से फिट होकर वह मुंबई इंडियंस के शुरुआती मैच को मिस करने के वापस लौटे। बता दें कि इंजर्ड होने से पहले उन्होंने पर्थ में टीम इंडिया की कप्तानी की थी और टीम को जीत दिलाई थी। सिडनी में उन्होंने रोहित शर्मा के प्लेइंग-11 से खुद को बाहर रखने के बाद टीम की कमान संभाली थी।  

    यह भी पढ़ें: 'भारतीय टीम को अगर मेरी जरुरत है तो उपलब्‍ध हूं', 103 टेस्‍ट के अनुभवी खिलाड़ी ने भरी हुंकार

    अब उनके चोट के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए, BCCI भारत के आगामी इंग्लैंड दौरे के दौरान उन्हें उप-कप्तान की भूमिका देने के लिए तैयार नहीं है। सिडनी टेस्ट से पहले भी बुमराह को साल 2022 में सर्जरी के बाद वे ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप सहित लगभग 11 महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था।

    बता दें कि भारत को अगले महीने जून से इंग्लैंड में अपने नए ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत करनी है और इससे पहले बीसीसीआई ये प्लान बना रहा है कि किसी ऐसे खिलाड़ी को तैयार किया जाए जो दौरे के पांचों टेस्ट के लिए उपलब्ध हो।

    द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह के अपने वर्कलोड मैनेजमेंट के हिस्से के रूप में इंग्लैंड के दौरे पर सभी मैचों में खेलने और सभी मैचों में उप-कप्तानी करने की संभावना नहीं है। इसलिए, अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली चयन समिति एक उप-कप्तान चाहती है जो पूरे दौरे में खेलेंगे। बीसीसीआई के सूत्र ने नेशनल डेली को बताया,

    "हम एक ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो सभी पांच टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध हो और उसे वाइस-कैप्टन की भूमिका दी जानी चाहिए। बुमराह सभी पांच मैच नहीं खेलेंगे, इसलिए हम अलग-अलग खेलों के लिए अलग-अलग कर्तव्यों की नियुक्ति नहीं करना चाहते हैं। यह बेहतर होगा कि कप्तान और उप-कप्तान को निश्चित होना चाहिए और सभी पांच परीक्षण खेलना चाहिए"

    युवा खिलाड़ी को मिल सकती उप-कप्तान की जिम्मेदारी

    रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सिलेक्टर्स एक युवा चेहरे की तलाश में हैं जो रोहित का डिप्टी बनने के योग्य हैं। वह उस खिलाड़ी को मौका देना चाहेंगे जो भविष्य के इंडिया टेस्ट कप्तान के रूप में तैयार किया जा सकता है।

    आंकड़ों को देखते हुए शुभमन गिल और ऋषभ पंत इसके लिए बिल्कुल फिट करते हैं। 25 साल बल्लेबाज को हाल ही में भारत के विजयी चैंपियंस ट्रॉफी रन के दौरान ODI प्रारूप में एक ही भूमिका में देखा गया था। दूसरी ओर पंत ने साल 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I श्रृंखला में भारत का नेतृत्व किया।