लीडरशिप बैन को लेकर डेविड वॉर्नर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं अपराधी नहीं हूं
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज ने लाइफटाइम बैन को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ लगाया गया यह प्रतिबंध काफी कठोर है। आपक बता दें कि 2018 बॉल टेंपरिंग मामले में उन पर लीडरशिप का बैन लगाया गया है।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। लाइफटाइम लीडरशिप बैन को लेकर पहली बार ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने प्रतिक्रिया दी है। सोमवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक अपडेट आई थी जिसके तहत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट अपने कोड ऑफ कंडक्ट में सुधार की योजना बना रहा है जिसके तहत वॉर्नर जैसे खिलाड़ी अपने बैन के खिलाफ आवेदन कर सकेंगे।
इएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार वॉर्नर ने कहा कि "मैं अपराधी नहीं हूं। आपको किसी स्तर पर अपील का अधिकार मिलना चाहिए। मैं समझता हूं कि उन्होंने प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन किसी पर आजीवन प्रतिबंध लगाना थोड़ा कठोर है।"
आपको बता दें कि इसी लाइफटाइम बैन के कारण डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के वनडे टीम के कप्तान नहीं बन पाए। उन पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2018 में बॉल टेंपरिंग में शामिल होने के मामले में लीडरशिप को लेकर आजीवन प्रतिबंध लगा रखा है।
वॉर्नर ने इस पर आगे कहा कि "यह निराशाजनक रहा है, पहले ही इस पर विचार किया जाना चाहिए। मुझे लगता है कि यह इस साल फरवरी में लाया गया था। यह मेरे और मेरे परिवार और इसमें शामिल सभी लोगों के लिए दर्दनाक है। हमें उस उन चीजों में वापस जाने की आवश्यकता नहीं है। जो हुआ उसे फिर से जीने की आवश्यकता नहीं है।
सोमवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया कि कोड ऑफ कंडक्ट के रिव्यू का आवेदन स्वीकार कर लिया गया है और औपचारिक स्वीकृति भी दे दी गई है अब वॉर्नर अपने बैन के खिलाफ अर्जी डाल सकते हैं।
इससे पहले जब ऑस्ट्रेलिया के वनडे टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा था तो उस वक्त डेविड वॉर्नर के नाम को लेकर खूब चर्चा थी लेकिन इस बैन के कारण पैट कमिंस को ही यह जिम्मेदारी दे दी गई लेकिन अब लगता है कि वर्कलोड को मैनेज करने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस पर विचार कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।