इस भारतीय स्पिनर के सामने आते ही कांपने लगते हैं डेविड मिलर के पैर, सालों तक सामना करने के बाद भी नहीं बदल सके हालात
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज डेविड मिलर ने अपने आईपीएल करियर को लेकर बड़ी बात का खुलासा किया है। उन्होंने उन दो स्पिनरों के नाम बताए हैं जिनके सामने आते ही वह घबरा जाते हैं और उनको खेलना मिलर के लिए मुश्किल होता था। मिलर पिछले साल लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। डेविड मिलर वो बल्लेबाज है जो अपनी तूफानी बैटिंग से किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकता है। इस खिलाड़ी ने ये काम अपने देश साउथ अफ्रीका के लिए किया है और अपनी आईपीएल टीमों के लिए भी। हालांकि दो स्पिनर ऐसे हैं जिनके सामने आते ही मिलर भी कांपने लगते हैं क्योंकि वह इन्हें पिक नहीं कर पाते हैं।
मिलर आईपीएल में चार टीमों के लिए खेल चुके हैं। किंग्स इलवेन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले मिलर इस टीम के बाद राजस्थान रॉयल्स पहुंचे और वहां से गुजरात टाइटंस। इस समय वह ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Babar Azam ने चुनी वर्ल्ड टी20 11, विराट-बुमराह को नहीं दिया मौका; भारत-पाकिस्तान के 2-2 प्लेयर्स को दी जगह
स्पिन के खिलाफ करते हैं संघर्ष
मिलर बेहद तूफानी बल्लेबाज हैं। टी20 में तो उनकी गिनती मैच पलटने वाले बल्लेबाजों में होती है। टीम इंडिया पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी और डेविड मिलर अपनी साउथ अफ्रीकी टीम को जीत के करीब ले ही गए थे। उस दिन अगर सूर्यकुमार यादव हैरतअंगेज कैच नहीं पकड़ते तो साउथ अफ्रीका विश्व विजेता बन सकती थी। हालांकि, मिलर स्पिन के सामने संघर्ष करते हैं ये सभी जानते हैं। वह भी इस बात को मानते हैं। उन्होंने ऐसे दो स्पिनरों के नाम बताए हैं जिन्होंने आईपीएल में उन्हें सिरदर्द दिया है।
स्पोर्ट्सबूम को दिए इंटरव्यू में मिलर ने इस बारे में खुलासा किया है। उनसे जब आईपीएल में ऐसे गेंदबाजों के बारे में पूछा गया जो उनके लिए परेशानी पैदा करते हैं तो उन्होंने दो नाम लिए। मिलर ने बताया, "पीयूष चावला, जाहिर सी बात है वह लेग स्पिनर है इसलिए मुझे ज्यादा परेशानी होती है। आईपीएल में इतने साल खेलने के बाद भी मैं उन्हें पिक नहीं कर पाता। दूसरे स्पिनर हैं सुनील नरेन।"
आईपीएल है मुश्किल
मिलर से जब आईपीएल में चुनौतियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विदेशी खिलाड़ियों के लिए ये चुनौतीपूर्ण है क्योंकि एक मैच में एक टीम में सिर्फ चार ही विदेशी खेल सकते हैं। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि आईपीएल में खेलना काफी मुश्किल है। हर टीम में सिर्फ चार ही विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं और ये चुनौतीपूर्ण है। मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती आपको अपन खेल में बेहतर करना पड़ता है।"
उन्होंने कहा, "आपको परफॉर्म करना होगा। आपको बोर्ड पर नंबर टांगने होंगे। इस तरह की चुनौती मेरे अंदर से मेरा बेस्ट निकालने में सफल होती हैं। मैं आईपीएल के इस पक्ष का लुत्फ लेता हूं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।