Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Babar Azam ने चुनी वर्ल्‍ड टी20 11, विराट-बुमराह को नहीं दिया मौका; भारत-पाकिस्‍तान के 2-2 प्‍लेयर्स को दी जगह

    Updated: Sat, 17 May 2025 08:55 PM (IST)

    इंडियन प्रीमियर लीग 2025 और पाकिस्‍तान सुपर लीग की आज से वापसी हो रही है। इस बीच बाबर आजम ने वर्ल्‍ड टी20 11 चुनी है। उन्‍होंने विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को जगह नहीं दी है। हालांकि 11 सदस्‍यीय टीम में बाबर ने 2 भारतीय और इतने ही पाकिस्‍तान प्‍लेयर को चुना है। बाबर ने अपना नाम भी इस टीम में नहीं रखा है।

    Hero Image
    बाबर आजम ने 2 भारतीय प्‍लेयर्स को चुना। इमेज- बीसीसीआई

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के बीच पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान बाबर आजम ने वर्ल्‍ड टी20 11 चुनी है। इस टीम में उन्‍होंने दिग्‍गज भारतीय बल्‍लेबाज विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जगह नहीं दी है। हालांकि, 11 सदस्‍यीय टीम में बाबर ने 2 भारतीय और इतने ही पाकिस्‍तान प्‍लेयर को चुना है। बाबर ने अपना नाम भी इस टीम में नहीं रखा है, क्‍योंकि उन्‍हें एक देश के अधिकतम 2 प्‍लेयर्स को ही चुनना था। बाबर आजम ने जाल्मी टीवी पर पॉडकास्ट के दौरान इस टीम का सिलेक्‍शन किया। बाबर पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी के कप्तान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबर आजम ने भारत से रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को चुना। उन्‍होंने रोहित को सलामी बल्‍लेबाज की जिम्‍मेदारी सौंपी है। रोहित टी20 इंटरनेशनल से संन्‍यास ले चुके हैं। हालांकि, वह आईपीएल खेल रहे हैं। पाकिस्‍तान से बाबर ने विकेटकीपर बल्‍लेबाज मोहम्‍मद रिजवान और फखर जमान को जगह दी है। साउथ अफ्रीका से उन्‍होंने डेविड मिलर और मार्को यानसेन, इंग्‍लैंड से जोस बटलर और मार्क वुड, ऑस्‍ट्रेलिया से पैट कमिंस और मिचेल स्‍टार्क और अफगानिस्‍तान से दिग्‍गज स्पिनर राशिद खान को चुना गया है।

    बाबर आजम ने चुनी वर्ल्‍ड टी20 11

    रोहित शर्मा (भारत), मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान), फखर जमान (पाकिस्तान), सूर्यकुमार यादव (भारत), जोस बटलर (इंग्लैंड), डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका), मार्को यानसेन (दक्षिण अफ्रीका), राशिद खान (अफगानिस्तान), पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया), मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), मार्क वुड (इंग्लैंड)।

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने मंगलवार को घोषणा की कि पाकिस्तान सुपर लीग 2025 की 17 मई से फिर से शुरू होगी। लीग का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। नकवी ने एक्‍स पर लिखा, "पीएसएल वहीं से शुरू होगा जहां से इसे छोड़ा गया था। 17 मई से शुरू होने वाले 8 रोमांचक मैचों के लिए तैयार हो जाइए। 25 मई को ग्रैंड फाइनल होा। सभी टीमों को शुभकामनाएं!"

    ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस को छठा खिताब दिलाने के लिए जसप्रीत बुमराह ने बदला रोल, विरोधी टीमों में मच जाएगा हड़कंप!