Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 2025: भारत या इंग्‍लैंड में से कौन बनेगा विजेता? दिग्गज ने कर डाली चौंकाने वाली भविष्यवाणी

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 09:42 AM (IST)

    Dale Steyn Prediction भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज डेल स्टेन ने भविष्यवाणी की है कि इंग्लैंड 3-2 से सीरीज जीतेगा। उन्होंने कहा कि सभी मैच करीबी होंगे। वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वह टीम में सुरक्षित और खुशहाल माहौल बनाना चाहते हैं।

    Hero Image
    IND vs ENG: डेल स्टेन ने बताया कौन जीतेगा टेस्ट सीरीज

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Dale Steyn Prediction: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होना है। इस टेस्ट सीरीज के जरिए नए युग की शुरुआत होने जा रही है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल नए टेस्ट कप्तानी युग की शुरुआत करेंगे। यह 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की पहली सीरीज होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून को लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाना है। इस सीरीज से पहले ही विजेता कौन होगा, इसको लेकर भविष्यवाणी का दौर शुरू हो गया है। इस कड़ी में साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने भी तगड़ी वाली भविष्यवाणी कर दी। उन्होंने जियो हॉटस्टार से बातचीत में यह भी बताया कि टीम इंडिया कितने मैच जीतेगी और सीरीज किसके नाम होगी।

    Dale Steyn ने बताया भारत या इंग्लैंड में से कौन जीतेगा Test Series

    दरअसल, इंग्लैंड (ENG) और भारत (IND) के बीच हेडिंग्ले में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने सीरीज को लेकर अपनी भविष्यवाणी की है। स्टेन का मानना है कि यह सीरीज बहुत करीबी होगी, लेकिन अंत में इंग्लैंड 3-2 से जीत हासिल करेगा।

    जियोहॉटस्टार पर बात करते हुए स्टेन ने कहा,

    "सभी मैच करीबी होंगे, लेकिन हर मैच का नतीजा निकलेगा। मुझे लगता है कि यह 3-2 से इंग्लैंड के पक्ष में रहेगा। किसी भी टीम के लिए कोई एकतरफा जीत नहीं होगी, सभी पांचों मैच बहुत करीबी होंगे।"

    वहीं, उनके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी कप्तानी के तरीके के बारे में बात करते हुए भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि सभी कप और ट्रॉफियों को एक तरफ रख दें तो मैं एक ऐसा माहौल बनाना चाहूंगा जहां हर कोई बहुत सुरक्षित और खुश महसूस करें।

    यह भी पढ़ें: ‘गौती भाई जो कहते हैं…’ Shubman Gill ने खोले राज; बताया गंभीर और नेहरा की कोचिंग में क्या है बड़ा अंतर

    गिल ने इसको लेकर आगे कहा,

    "मैं जानता हूं कि यह एक बहुत मुश्किल माहौल हो सकता है, खासकर इतनी प्रतियोगिता या जितने मैच हम खेलते हैं और अलग-अलग टीमें आती रहती हैं, लेकिन अगर मैं ऐसा कर पाता हूं, तो यही मेरा लक्ष्य होगा।"

    गिल की कप्तानी में इतिहास रचेगी टीम इंडिया?

    इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतना भारत के लिए हमेशा से मुश्किल रहा है। पिछले 100 सालों में भारत ने इंग्लैंड में केवल तीन बार ही टेस्ट सीरीज जीती है। ये ऐतिहासिक जीत 1971, 1986 और 2007 में मिली थी।

    इन सभी में खास बात ये रही कि हर बार इन जीत में टीम इंडिया के लिए एक नया कप्तान या पहली बार कप्तानी कर रहे खिलाड़ी की अहम भूमिका रही। 1971 में अजित वाडेकर, 1986 में कपिल देव और 2007 में राहुल द्रविड़,इन कप्तानों ने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थीं। अब ऐसी उम्मीद नए कप्तान शुभमन गिल से की जा रही हैं।

    ENG vs IND: भारत की टेस्ट टीम इस प्रकार

    शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।