Move to Jagran APP

IND vs ENG Test: इंग्लैंड के खिलाफ होगी भारत की अग्निपरीक्षा, इस दिन से तैयारियों में जुटेंगे भारतीय स्टार्स ; कोच राहुल द्रविड़ ने किया खुलासा

Rahul Dravid IND vs ENG Test अफगानिस्तान टीम का टी20 सीरीज में सूपड़ा साफ करने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद है। टी20 सीरीज के बाद अब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी जिसका पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया जल्द ही तैयारी शुरू करेंगेइसकी जानकारी कोच राहुल द्रविड़ ने दी है।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Published: Thu, 18 Jan 2024 09:01 PM (IST)Updated: Thu, 18 Jan 2024 09:01 PM (IST)
Rahul Dravid ने बताया इस दिन से भारतीय टीम करेगी टेस्ट सीरीज के लिए तैयारियों की शुरुआत

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rahul Dravid IND vs ENG Test: अफगानिस्तान टीम का टी20 सीरीज में सूपड़ा साफ करने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद है। टी20 सीरीज के बाद अब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा।

loksabha election banner

इस सीरीज के लिए टीम इंडिया जल्द ही तैयारी शुरू करेंगे। हाल ही में भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने तारीख रिवील की है, जिस दिन से भारतीय स्टार्स टेस्ट सीरीज के लिए कमर कसरना शुरू करेंगे।

Rahul Dravid ने बताया इस दिन से भारतीय टीम करेगी टेस्ट सीरीज के लिए तैयारियों की शुरुआत

दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व वाली भारतीय टीम इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसके शुरुआती दो मैचों के लिए टीम का एलान हो चुका है। पहला मुकाबला हैदराबाद में 25 जनवरी को खेला जाएगा, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ कई युवा खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में देखा जाएगा।

भारतीय टीम यशस्वी को मौका दे सकती है, क्योंकि उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में भी बल्ले से शानदार अर्धशतक जमाया था। वहीं, शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा का भी प्लेइंग-11 में जगह मिलना तय है। जडेजा एनसीए में है, जहां वह जमकर पसीना बहा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:Ind vs Afg T20: रिटायर्ड हर्ट होने के बावजूद दूसरे सुपर ओवर में क्यों मिली Rohit Sharma को बल्लेबाजी की इजाजत? जानें क्या कहते हैं नियम

इस बीच भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने जियो सिनेमा से बातचीत में यह बताया कि भारतीय टीम 20 जनवरी से हैदराबाद में टेस्ट सीरीज के लिए तैयारियों की शुरुआत करेंगी। द्रविड़ ने कहा कि ये दिलचस्प सीरीज होने जा रही है और इसका इंतजार है। इंग्लैंड अच्छी टीम है। वे काफी अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। पांच मैच अगले कुछ महीने में काफी क्रिकेट होगा।

कोच द्रविड़ ने साथ ही कहा कि 20 तारीख से सभी के साथ वापस जुड़ने के लिए मैं तैयार हूं। तैयारी के लिए कुछ दिन हैं और उम्मीद है कि अगले कुछ महीने क्रिकेट खेलेंगे। 5 वेन्यू में उम्मीद है कि लोग टेस्ट क्रिकेट देखने और सपोर्ट करने आएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.