Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Afg T20: रिटायर्ड हर्ट होने के बावजूद दूसरे सुपर ओवर में क्यों मिली Rohit Sharma को बल्लेबाजी की इजाजत? जानें क्या कहते हैं नियम

    Updated: Thu, 18 Jan 2024 08:22 PM (IST)

    भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा। इस मैच का नतीजा दूसरे सुपर ओवर में निकला जिसमें भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत मिली। यह मैच क्रिकेट इतिहास का पहला मैच बना जहां दो सुपर ओवर्स हुए और मैच का नतीजा निकला लेकिन इस मैच में पहले सुपर ओवर में कप्तान रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर गए

    Hero Image
    Rohit Sharma को दूसरे सुपर ओवर में बैटिंग करने की इजाजत कैसे मिली?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rohit Sharma: भारत बनाम अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा। इस मैच का नतीजा दूसरे सुपर ओवर में निकला, जिसमें भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मैच क्रिकेट इतिहास का पहला मैच बना, जहां दो सुपर ओवर्स हुए और मैच का नतीजा निकला, लेकिन इस मैच में पहले सुपर ओवर में कप्तान रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर गए और दूसरे सुपर ओवर में उन्हें बल्लेबाजी करने की परमिशन दी गई। इस फैसले पर काफी सवाल भी उठाए गए, लेकिन इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं क्यों रोहित शर्मा को डबल सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने की इजाजत दी गई।

    Rohit Sharma को दूसरे सुपर ओवर में बैटिंग करने की इजाजत कैसे मिली?

    बता दें कि चिन्नास्वामी में खेले गए IND vs AFG के तीसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बल्ले से तबाही मचाते हुए 121 रन की नाबाद पारी खेली थी। उनके अलावा रिंकू सिंह का बल्ला भी जमकर गरजा था, लेकिन 212 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद अफगानिस्तान टीम ने भी 20 ओवर में इस स्कोर की बराबरी कर ली।

    इसके बाद मैच सुपर ओवर में गया। पहले सुपर ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को जीत के लिए 2 रन की दरकार थी और रोहित शर्मा ने इस दौरान मैदान से बाहर जाने का फैसला किया, जिससे उनकी जगह नॉन स्ट्राइकर छोर पर रिंकू सिंह की एंट्री हुई, लेकिन ये समझ नहीं आया कि वह रिटायर्ड हर्ट हुए या रिटायर्ड आउट?

    रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट हुए थे। अगर बात करें टी20 इंटरनेशल के लिए आईसीसी के नियम की तो बता दें कि किसी भी पिछले सुपर ओवर में आउट हुआ बल्लेबाज दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी कर सकता है।

     यह भी पढ़ें:IND vs AFG: फुल पैसा वसूल! पहले ऐतिहासिक जीत और फिर Virat Kohli का मजेदार डांस, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

    पहला सुपर ओवर भी टाई हुआ और दूसरे सुपर ओवर की ओर मैच ने रुख किया। डबल सुपर ओवर में भारत ने 11 रन बनाए, जिसमें रोहित शर्मा ने एक सिक्स और एक छक्का जमाया। इसके जवाब में रवि बिश्नोई ने गेंदबाजी करते हुए शुरुआती तीन गेंदों में अफगानी टीम के बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और अफगानिस्तान की टीम एक रन ही बना सकी। यह मैच के साथ ही भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम की।

    comedy show banner