Champions Trophy 2025: 'हमें 10 साल की सजा मिली...' अच्छी शुरुआत से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने क्यों कही ऐसी बात?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उस दौर को याद किया है जब उनके देश में इंटरनेशनल क्रिकेट थम गई थी। टीमों ने उनके देश में खेलने से मना कर दिया था। ये सब 2009 में श्रीलंकाई टीम पर लाहौर में हुए आतंकी हमले के कारण हुआ था। इंजमाम ने कहा है कि इससे उनकी देश की क्रिकेट पीछे हो गई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान तकरीबन तीन दशक बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी करने जा रहा है। भारत के मैचों को छोड़कर उसके हिस्से चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के लगभग सभी मैच आए हैं। ये पाकिस्तान के लिए बड़ी बात है। उस पाकिस्तान के लिए जहां खेलने से एक समय कई टीमों ने मना कर दिया था और कारण था साल 2009 में हुआ आतंकी हमला। उस हमले को याद कर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमान उल हक आज भी सहम जाते हैं।
श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी और टेस्ट सीरीज खेल रही थी। लाहौर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के लिए जब श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम आ रही थी तो आतंकवादियों ने टीम की बस पर हमला कर दिया था जिसमें श्रीलंका के कई खिलाड़ी जख्मी हो गए थे। उसके बाद से पाकिस्तान में कई देशों ने क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था।
धीरे-धीरे पाकिस्तान ने दूसरे देशों के क्रिकेट बोर्ड्स को भरोसे में लिया और फिर अपने यहां इंटरनेशनल क्रिकेट शुरू की। अब ये है कि वह आईसीसी इवेंट की मेजबानी करने जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कब, कहां और कैसे देखें? जानें पूरी डिटेल्स
इंजमाम को याद आया पुराना वक्त
जब पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में है तब इंजमाम को वो समय याद आ रहा है जब पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट मुश्किल हो गई थी। इंजमाम ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए कहा, "अभी हर कोई स्कूलों में, बाजारों में, ऑफिसों में चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में बात कर रहा है। 2009 का वो हादसा एक बुरे सपने की तरह है। हमें इसकी 10 साल सजा मिली। हमारा क्रिकेट काफी पीछे चला गया।"
उन्होंने कहा, "बड़े खिलाड़ियों को लाइव खेलते हुए देखना फैंस और युवा क्रिकेटरों के लिए बड़ी बात है। अगर ये नहीं होगा तो पूरी क्रिकेट मशीनरी जाम हो जाएगी। भारत-पाकिस्तान का मैच सिर्फ क्रिकेट का गेम नहीं है बल्कि उम्मीदों का गेम है।"
Pakistan's ICC Champions Trophy title defence begins on Wednesday
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) February 18, 2025
Details here ➡️ https://t.co/8L1oX4uQSZ#ChampionsTrophy
ये खिलाड़ी हुए थे चोटिल
श्रीलंकाई टीम पर हुए हमले में आठ लोगों की मौत हुई थी और 20 लोग घायल हुए थे जिसमें श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी भी शामिल थे। वो तीन मार्च 2009 की बात थी। श्रीलंका के कुमार संगाकारा, अजंता मेंडिस, थिलाना समाराविरा, थरंगा परानाविताना, सुरंगा लकमल और थिलान तुषारा इस हमले में घायल हो गए थे। इसके बाद पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट को लौटने में एक दशक का समय लगा।
हालांकि, अभी भी भारत ने सुरक्षा कारणों से दो बार पाकिस्तान जाने से मना कर दिया। एशिया कप के लिए भी टीम इंडिया साल 2024 में पाकिस्तान नहीं गई थी और चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं गई। दोनों बार भारत के मैचों का आयोजन किसी और देश में कराया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।