Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा आखिरी बार खेलेंगे ICC टूर्नामेंट!

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 02:46 PM (IST)

    चैंपियंस ट्रॉफी-2025 की शुरुआत में अब ज्यादा दिन बचे नहीं है। 19 फरवरी से ये टूर्नामेंट शुरू हो जाएगा और सभी की नजरें भारतीय टीम पर होंगी। भारत इस टूर्नामेंट की प्रमुख दावेदारों में से एक है। टीम के पास विराट कोहली रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज हैं। चैंपियंस ट्रॉफी इनका आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट साबित हो सकता है। रवींद्र जडेजा भी इन दोनों के साथ इस लिस्ट में शामिल हैं।

    Hero Image
    विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म पर सभी की नजरें हैं

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान और दुबई की संयुक्त मेजबानी में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। आठ साल बाद ये टूर्नामेंट लौटकर आ रहा है। साल 2017 में आखिरी बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। तब फाइनल में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच को हारने वाली और इस साल चुनी गई टीम इंडिया में कुछ नाम कॉमन है। ये नाम हैं-विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा। चैंपियंस ट्रॉफी-2025 इन सभी का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का ऐसा मानना है। आकाश के मुताबिक, ये टूर्नामेंट इन तीनों का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है। उनके मुताबिक ये तीनों 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक शायद ही इंतजार करें और इससे पहले ही संन्यास ले लेंगे। तीनों ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था।

    यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: मोहम्मद शमी होंगे बाहर, पंत को फिर मिलेगी मायूसी, पूर्व बल्लेबाज ने बताया कैसी होगी भारत की प्लेइंग-11

    करियर खत्म करने का शानदार मौका

    आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी इन तीनों के लिए अपने आईसीसी टूर्नामेंट्स करियर का शानदार अंत करने का बेहतरीन मौका है। आकाश ने अपनी इस बात के पीछे तर्क रखते हुए इन तीनों की उम्र और ढलान पर जाते हुए करियर की बात की है।

    उन्होंने कहा, "मैं भारी दिल से ऐसा कह रहा हूं। ऐसी बहुत संभावना है। चैंपियंस ट्रॉफी होने वाली और इसके बाद अगला आईसीसी इवेंट टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल है जिसमें हम नहीं पहुंचे हैं। इसलिए विराट, रोहित और जडेजा में से कोई भी ये नहीं खेलेगा। इसके बाद अगला आईसीसी इवेंट टी20 वर्ल्ड कप है जिसमें से ये सभी रिटायरमेंट ले चुके हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2027 में काफी दूर है। 2027 तक दुनिया काफी बदल चुकी है। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को भी लग रहा होगा कि ये उनका आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है।"

    उठ रहे हैं सवाल

    देखा जाए तो इन तीनों को लेकर हाल के दौर में संन्यास की बातें काफी तेजी से उठी हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान तो ऐसी खबरें भी आई थीं कि रोहित टेस्ट छोड़ सकते हैं, लेकिन फिर खबर आई थी कि उन्होंने अपना फैसला बदल लिया है जिससे कोच गौतम गंभीर काफी नाराज हैं। कोहली और जडेजा इस समय 36 साल के हैं जबकि रोहित 37 साल के हैं। उम्र तीनों के पक्ष में नहीं है और रोहित-कोहली की फॉर्म भी चिंता का विषय है। ये कब फॉर्म में हैं कब नहीं किसी को कुछ नहीं पता होता।

    यह भी पढ़ें- Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, क्‍या कोई भारतीय भी है शामिल?