Champions Trophy 2025: मोहम्मद शमी होंगे बाहर, पंत को फिर मिलेगी मायूसी, पूर्व बल्लेबाज ने बताया कैसी होगी भारत की प्लेइंग-11
भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है। इस मैच में सभी का ध्यान इस बात पर होगी कि रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग-11 में किन खिलाड़ियों को मौका देंगे। मोहम्मद शमी ऋषभ पंत और केएल राहुल पर सबसे ज्यादा नजरें रहेंगी। साथ ही वरुण चक्रवर्ती पर भी फोकस रहेगा कि उन्हें मौका मिलता है या नहीं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हरा दिया। अब टीम इंडिया की नजरें चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत हासिल करने पर हैं। भारत ने 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ये ट्रॉफी जीती थी। तब उस टीम का हिस्सा रहे सुरेश रैना ने बताया है कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है।
भारत के लिए ये टूर्नामेंट काफी बड़ा है। 2013 के बाद जब इंग्लैंड में साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ था तो टीम इंडिया को फाइनल में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम इस बार उस हार का हिसाब बराबर कर खिताब जीतने की कोशिश करेगी।
यह भी पढ़ें- Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, क्या कोई भारतीय भी है शामिल?
सुरेश रैना ने बताई प्लेइंग-11
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए रैना ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी प्लेइंग-11 चुनी। इसमें उन्होंने एक हैरान करने वाला फैसला किया। रैना ने अपनी प्लेइंग-11 में बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को नहीं चुना है। उन्होंने हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह की जोड़ी पर भरोसा जताया है। इसके अलावा रैना ने लगातार फ्लॉप हो रहे विकेटकीपर केएल राहुल को भी बनाए रखा है और ऋषभ पंत को बाहर रखा है।
रैना ने कहा, "राणा के आने से टीम के पास वैरिएशंस होंगे। उनके पास स्लो बाउंसर है और वह गेंद को स्विंग करा सकते हैं। हार्दिक पांड्या तीसरे सीमर के तौर पर अहम रोल अदा करेंगे। हमने अभी तक उनका ज्यादा यूज नहीं किया है।
You know the #GreatestRivalry is heating up when legends from across borders unite on one stage! 🇮🇳 🇵🇰 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 15, 2025
📽 𝗧𝗛𝗘 𝗚𝗥𝗘𝗔𝗧𝗘𝗦𝗧 𝗥𝗜𝗩𝗔𝗟𝗥𝗬 𝗥𝗘𝗧𝗨𝗥𝗡𝗦 is now streaming on JioHotstar & will air on SAT, 15th FEB, at 3 PM on Star Sports 1 and Star Sports 1 Hindi.… pic.twitter.com/R6DzoIXQj1
कुलदीप यादव होंगे ट्रैम्प कार्ड
सुरेश रैना ने चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को ट्रम्प कार्ड बताया है। रैना ने कहा है कि अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा मध्य के ओवरों में रन रोकने के काम करेंगे और कुलदीप विकेट निकालेंगे। उन्होंने कहा, "कुलदीप यादव अहम रोल निभाने वाले हैं क्योंकि अक्षर और जडेजा मध्य के ओवरों में रन रोकेंगे और कुलदीप विकेट निकालेंगे। खासकर पाकिस्तान के खिलाफ जो स्वीप शॉट अच्छा खेलते हैं। न्यूजीलैंड के पास कई सारे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। कुलदीप जिस तरह का दवाब बनाएंगे उससे बल्लेबाज बड़ा शॉट खेलने जाएगा और विकेट खो देगा।"
सुरेश रैना द्वारा चुनी गई भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: भारत के चैंपियन बनने की राह नहीं आसान, जानें विरोधी टीमों का SWOT एनालिसिस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।