Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: इंग्‍लैंड के हेड कोच ने कन्‍कशन सब्‍स्‍टीट्यूट विवाद पर आखिरकार तोड़ी चुप्‍पी, बोले - मैच रेफरी से बात हुई

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 09:17 PM (IST)

    इंग्‍लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने भारत के खिलाफ हाल ही में संपन्‍न चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान हुए कन्‍कशन सब्‍स्‍टीट्यूट विवाद पर अपनी चुप्‍पी तोड़ी है। न्‍यूजीलैंड के पूर्व कप्‍तान ने बताया कि उन्‍होंने मैच के बाद मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ से बातचीत की लेकिन घटना को लेकर कोई गरमागरमी नहीं की। जानिए इंग्‍लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने क्‍या कहा।

    Hero Image
    ब्रेंडन मैकुलम ने कन्‍कशन सब विवाद पर चुप्‍पी तोड़ी

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंग्‍लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने भारत के खिलाफ हाल ही में चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में हुए कन्‍कशन सब विवाद पर अपनी चुप्‍पी तोड़ी है। बता दें कि भारत और इंग्‍लैंड के बीच चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में मेजबान टीम ने शिवम दुबे के कन्‍कशन सब के रूप में हर्षित राणा को उतारा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्‍यूजीलैंड के पूर्व कप्‍तान ब्रेंडन मैकुलम ने खुलासा किया कि मुकाबले के बाद उन्‍होंने मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ से बातचीत की, लेकिन घटना पर कोई गरमागरमी नहीं की। दरअसल, हर्षित राणा को शिवम दुबे का उपयुक्‍त विकल्‍प नहीं माना गया था, जिस पर काफी विवाद हुआ था।

    इंग्‍लैंड ने जताई असहमति

    हर्षित राणा ने इंग्‍लैंड के तीन बल्‍लेबाजों को अपना शिकार बनाया, जिसकी मदद से भारत ने 15 रन से मैच जीतकर सीरीज अपने नाम की थी। इस घटना पर बातचीत करते हुए मैकुलम ने कहा कि उनकी टीम ने इज्‍जत के साथ रेफरी के फैसले पर असहमति जताई थी। मैकुलम ने द गार्डियन से इस मामले पर खुलकर बातचीत की।

    यह भी पढ़ें: 12 प्‍लेयर्स के साथ खेली भारतीय टीम, हर्षित राणा का अनोखा टी20I डेब्‍यू; जानें कन्कशन सब्स्टीट्यूट का पूरा नियम

    ब्रेंडन मैकुलम ने क्‍या कहा

    हमने जवागल श्रीनाथ (मैच रेफरी) से इस फैसले पर इज्‍जत के साथ असहमति जताई कि उस भूमिका में अलग शैली वाले खिलाड़ी को खेलने की अनुमति दी गई। मैंने मैच के बाद जवागल श्रीनाथ से बातचीत की। वो हल्‍के-फुल्‍के अंदाज की बातचीत थी और वहां कोई भावनाएं शामिल नहीं थी। बस यह समझने की कोशिश की गई कि कैसे हम उस फैसले पर पहुंचे। हमने सम्‍मान के साथ असहमति जताई और आगे बढ़ गए।

    जोस बटलर का तंज

    याद दिला दें कि मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोस बटलर ने रेफरी के फैसले की कड़ी निंदा की थी। विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया क‍ि या तो दुबे ने अपनी गेंदबाजी गति 25 मील प्रति घंटे बढ़ी या फिर राणा ने अपनी बल्‍लेबाजी में सुधार किया है।

    मैं फिर हैरान हुआ: मैकुलम

    ब्रेंडन मैकुलम ने साथ ही बताया कि वो पांचवें मैच में शिवम दुबे को खेलते देख हैरान हो गए थे। मैकुलम ने कहा कि दुबे एक ही दिन में कन्‍कशन से ठीक हुए और निरंतर 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों का सामना करने को तैयार हुए।

    मैं थोड़ा हैरान हुआ क्‍योंकि मुझे खिलाड़ी के बेहतरी की चिंता थी। कन्‍कशन किसी भी खेल में अच्‍छी तरह जाना जाता है और इसके बारे में काफी कुछ जानना बाकी है कि यह कितना खतरनाक हो सकता है। विशेषकर जब आपके पास ऐसे गेंदबाज हो जो 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदें डालते हैं। यह फैसला लिया गया कि दुबे खेलेंगे और मुझे भरोसा है कि भारतीय मेडिकल टीम इस फैसले से सहज होगी।

    वनडे जीत की तैयारी

    भले ही इंग्‍लैंड को पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-4 की शिकस्‍त का सामना करना पड़ा हो, लेकिन जोस बटलर के नेतृत्‍व वाली टीम की कोशिश वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने की होगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले दोनों टीमों के लिए यह तैयारी वाली सीरीज होगी और ऐसे में इंग्‍लैंड अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करना चाहेगा।

    यह भी पढ़ें: Concussion Substitute: कन्कशन स्थानापन्न नियम कितना सही और कितना गलत? पढ़िए सबकुछ यहां