Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम को पसंद नहीं है बैजबॉल शब्द, कहा- लोगों ने गलतफहमियां पाल ली हैं

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 07:50 PM (IST)

    ब्रेंडन मैकुलम के इंग्लैंड का कोच बनने के बाद बैजबॉल शब्द इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी मशहूर हुआ। इसका मतलब था कि किसी भी स्थिति में आक्रामक क्रिकेट खेलना है। हालांकिमैकुलम को ये शब्द पसंद नहीं है। उन्होंने कहा है कि बैजबॉल को लेकर कई लोगों ने गलतफहमी पाल ली है।

    Hero Image
    ब्रेंडन मैकुलम के आने से मशहूर हुआ बैजबॉल

    लंदन,पीटीआई: इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम का मानना है कि क्रिकेट का बैजबाल ब्रांड कोई कड़ी खेल शैली नहीं है, बल्कि यह खिलाड़ियों को स्वच्छंद होकर खेलने की छूट देने से जुड़ा है। इसको लेकर गलत धारणाएं खिलाड़ियों के लिए अपमानजनक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैकुलम ने 2022 में इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कमान संभाली और आक्रामक अंदाज में क्रिकेट खेलने को प्राथमिकता दी। क्रिकेट जगत ने इस शैली को बैजबाल नाम दिया लेकिन मैकुलम को यह शब्द पसंद नहीं है।

    सख्त नहीं है रवैया

    मैकुलम ने एक पाडकास्ट में कहा कि कि हमारे अंदर कभी भी अपने बारे में ऐसी मानसिकता नहीं रही है। चीजों को लेकर हमारा रवैया सख्त नहीं है। उन्होंने कहा हम जिस तरह की क्रिकेट खेलते हैं उसको लेकर कुछ गलत धारणा है। मुझे लगता है कि यह सभी खिलाडि़यों और टीम के अन्य सदस्यों के लिए अपमानजनक है। हम कड़ी मेहनत करते हैं और सफल होना चाहते हैं, लेकिन हमें इस तरह से वर्गीकृत करना सही नहीं है।

    न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने साफ किया कि उनका जोर हमेशा खिलाड़ियों की मानसिकता पर रहा है, न कि किसी विशेष तरीके से खेलने पर। उन्होंने यह भी कहा कि एक निश्चित शैली या खेलने के तरीके पर विश्वास रखने से हमारी सफलता की संभावना बढ़ जाती है।

    फेल रहे मैकुमल

    देखा जाए तो मैकुलम इंग्लैंड की टेस्ट टीम को वो सफलता नहीं दिला सके जिसकी उम्मीद उनसे थी। उनके कोच रहते इंग्लैंड अभी तक टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल तक नहीं खेल पाई है। उसे कई अहम मौकों पर हार का सामना करना पड़ा है।

    हाल ही में भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया था। टीम इंडिया अनुभवहीन थी और इंग्लैंड के पास इस टीम को हरा सीरीज जीतने का बेहतरीन मौका था जिसे इंग्लैंड ने गंवा दिया। भारत ने आसानी से सीरीज ड्रॉ करा ली।

    यह भी पढ़ें- IRE vs ENG: इंग्लैंड को हराने के लिए आयरलैंड ने चला बड़ा दांव, कनाडा के खिलाड़ी को दी टी20 टीम में जगह

    यह भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए इंग्लैंड ने किया टी20 टीम का एलान, एमएस धोनी के दोस्त की हुई वापसी