IPL 2025 मेगा नीलामी से नाम क्यों लिया वापस? आखिरकार Ben Stokes ने कर दिया खुलासा
इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने जेद्दा में हाल ही में संपन्न आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से अपना नाम वापस लेने का कारण बताया है। इंग्लिश ऑलराउंडर ने बताया कि वह राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते रहना चाहते हैं और यही वजह है कि उन्हें आईपीएल में नहीं खेलने की चिंता नहीं है। स्टोक्स ने अपने करियर को लेकर भी बड़ा खुलासा किया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने जेद्दा में हाल ही में संपन्न आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से अपना नाम वापस लेने का कारण बताया है। याद हो कि 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी का आयोजन किया गया था।
आईपीएल के नए नियम और दिशा-निर्देश के अंतर्गत 33 साल के स्टोक्स अगर नीलामी में अपना नाम दर्ज कराते तो अगले दो साल तक आईपीएल एक्शन में दिखना होगा। हालांकि, इंग्लिश ऑलराउंडर ने बताया कि वह आईपीएल में नहीं खेलने से चिंतित नहीं हैं क्योंकि उनका लक्ष्य इंग्लैंड के लिए ज्यादा से ज्यादा खेलने का है।
बेन स्टोक्स ने क्या कहा
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व स्टोक्स ने कहा कि वो अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और ज्यादा से ज्यादा इंग्लैंड की जर्सी पहनना चाहते हैं। इसी कारण उन्होंने आईपीएल मेगा नीलामी से अपना नाम वापस लिया।
यह भी पढ़ें:IPL 2025 Auction: क्यों Ben Stokes अगले 2 सीजन तक नहीं खेल पाएंगे आईपीएल? BCCI का नया नियम जानें
स्टोक्स ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से बातचीत में कहा, ''बहुत क्रिकेट हो रहा है। इसमें छुपाने वाली कोई बात नहीं है कि मैं अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हूं। मैं निश्चित ही लंबे समय तक खेलना चाहता हूं। मुझे अपने शरीर पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना है। मुझे प्राथमिकता रखनी होगी कि कब और कहां खेलूं।''
उन्होंने साथ ही कहा, ''मैं इस साल एसए20 में एमआई केप टाउन के लिए खेला था। इसलिए मुझे ध्यान देने की जरुरत है कि आगे क्या आने वाला है और अपने शरीर को देखते हुए सही फैसला लेना होगा। मैं चाहता हूं कि अपना करियर लंबा रखूं। मैं लंबे समय तक इंग्लैंड की जर्सी पहनना चाहता हूं।''
स्टोक्स ने न्यूजीलैंड की तारीफ की
बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के भारत में 3-0 से टेस्ट सीरीज जीतने की भी तारीफ की। स्टोक्स के नेतृत्व वाली इंग्लैंड को भारत में 1-4 की शिकस्त सहनी पड़ी थी। इंग्लिश कप्तान जानते हैं कि भारत में सीरीज जीतना कितना मुश्किल है। उन्होंने न्यूजीलैंड की जीत के बारे में कहा कि यह क्रिकेट जगत के लिए अच्छी खबर है क्योंकि कीवी टीम ने जो किया, वो लंबे समय से कोई टीम नहीं कर पाई थी।
स्टोक्स ने कहा, ''आपको न्यूजीलैंड की तारीफ करनी होगी कि उसने भारत में क्या किया। भले ही अब हमारी उनसे लड़ाई हो, लेकिन मेरा मानना है कि आपको कीवी टीम की जमकर तारीफ करनी होगी। यह वर्ल्ड क्रिकेट के लिहाज से बड़ी जीत है। भारत अपने घर में बहुत मजबूत है। उसे हरा पाना आसान नहीं। न्यूजीलैंड ने ऐसा करके दिखाया। अच्छी बात है।''
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।