Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: "वो फिर मुझे आउट करेगा" सीरीज शुरू होने से पहले ही अंग्रेजी बल्लेबाज ने कबूली हार, इस भारतीय स्पिनर से थर-थर कांप रहा England

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Mon, 15 Jan 2024 06:20 PM (IST)

    इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट ने भारत के नंबर (Ind vs Eng Test Series) एक टेस्ट स्पिनर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अश्विन की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की है और उन्हें विश्व स्तरीय बताया है। भारत में दो टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान तीन पारियों में उन्हें अश्विन ने पवेलियन की राह दिखाई है। इसके बाद से डकेट ने अपने बल्लेबाजी में लगातार सुधार किया

    Hero Image
    इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट ने भारत के खिलाफ सीरीज पर बड़ा बयान दिया। फोटो- एक्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ben Duckett lauds at Ashwin: भारतीय टीम 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। अंग्रेजी टीम इस दौरान 22 जनवरी तक भारत पहुंच जाएगी। ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट Ben Duckett ने भारत के नंबर एक टेस्ट स्पिनर अश्विन R Ashwin को लेकर बड़ा बयान दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्विन की जमकर की तारीफ

    डकेट ने अश्विन की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की है और उन्हें विश्व स्तरीय बताया है। डकेट ने भारत Ind vs Eng में दो टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान तीन पारियों में उन्हें अश्विन ने पवेलियन की राह दिखाई है। इसके बाद से डकेट ने अपने बल्लेबाजी में लगातार सुधार किया और वे इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक बन गए हैं।

    भारत के लिए पूरी तरह से तैयार डकैट

    ओपनर बल्लेबाज डकेट Ben Duckett ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि वह भारत में आने वाली चुनौतियों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। डकेट ने कहा कि "मैंने तब से बहुत क्रिकेट खेला है और उन वर्षों में मैच्योरिटी मेरी लिए बड़ी बात थी। इस बार बड़ी बात यह होगी कि भारत में गेंदबाजों की लय को समझना मेरे लिए कोई झटका नहीं होगा।"

    ये भी पढ़ें: IND vs AFG: Virat Kohli का T20I में धूम-धड़ाका, 29 रन बनाते ही नाम जुड़ी खास उपलब्धि, लिस्ट में शामिल PAK का ये खिलाड़ी

    अश्विन हर जगह अच्छी गेंदबाजी करते हैं

    मैं उस तरह की पिच पर खेल चूका हूं। मैं जानता हूं कि मैं जब वहां खेलूंगा तो मुझे क्या उम्मीद करनी चाहिए। मैं अश्विन के खिलाफ उन परिस्थितियों में संघर्ष करने वाला आखिरी बाएं हाथ का खिलाड़ी नहीं था। अश्विन R Ashwin हर जगह अच्छी गेंदबाजी करते हैं। 

    दोबारा आउट करेंगे अश्विन

    डकेट ने अश्विन की तारीफ करते हुए कहा कि "मुझे यकीन है कि वह मुझे फिर से आउट कर देंगे। वह एक विश्व स्तरीय गेंदबाज है, लेकिन मैं अब अच्छी पिच या फ्लैट पिच पर खुद का समर्थन करूंगा, जिससे मुझे ऐसा न लगे कि आक्रामक शॉट खेलना है या हर गेंद पर स्वीप करना है।"

    ये भी पढ़ें: IND vs AFG: Dhoni के हथियार की तूफानी फिफ्टी और Virat Kohli के बड़े रिकॉर्ड की हुई बराबरी, Yuvraj Singh भी T20I में कर चुके ये कमाल