Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Babar-Rizwan की कमी पर सवाल, PAK क्रिकेटर का जवाब सुन सब हैरान

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 10:26 AM (IST)

    फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि मैच के दौरान उन्हें घर वालों की भी याद नहीं आती सिर्फ यही सोचते हैं कि पाकिस्तान को कैसे जिताया जाए। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाबर और रिजवान को ट्राई सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।

    Hero Image
    Faheem Ashraf ने बाबर-रिजवान पर क्या कहा?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Faheem Ashraf: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रही है। टीम मैनेजमेंट ने कुछ सीनियर खिलाड़िों को आराम दिया है, जिनमें कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान भी शामिल हैं।

    पाकिस्तान की टीम मौजूदा समय में ट्राई सीरीज खेल रही हैं, जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ मिली 18 रन से हार के बाद जब मीडिया ने ये सवाल किया कि क्या टीम बाबर और रिजवान को मिस कर रही हैं, तो इस दौरान पाकिस्तान के ऑलराउंडर फहीम अशरफ ने जो जवाब दिया जिससे हर कोई हैरान रह गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faheem Ashraf ने बाबर-रिजवान पर क्या कहा?

    दरअसल, फहीम अशरफ (Faheem Ashraf on Babar-Rizwan) से मीडिया कर्मी ने पूछा कि क्या आपको बाबर और रिजवान की कमी महसूस हो रही है? तो उन्होंने कहा,

    "देखिए मैच के दौरान सिर्फ मैच का याद होता है कि मैच में कितने स्कोर चाहिए, और कितनी बॉल चाहिए। इधर बैठकर हमें घर वालों की भी याद नहीं आती है। लेकिन मैच के दौरान यही सोचते हैं कि पाकिस्तान को कैसे जितवाया जाए।"

    उनका ये बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों ही ट्राई सीरीज (Pakistan National Cricket Team) स्क्वॉड से बाहर है और उन्हें आगामी एशिया कप के लिए भी टीम में जगह नहीं मिली।

    वजह है उनका हालिया टी20 इंटरनेशनल में खराब प्रदर्शन। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टी20 इंटरेशनल मैच खेले हुए 8 महीने से ज्यादा समय हो चुका है। दोनों ने अपना अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2024 में साउथ अफ्रीका में खेला था।

    पाकिस्तान का आज यूएई से सामना

    आज पाकिस्तान की टीम का मैच यूएई से टी20I ट्राई सीरीज में होना है। इससे पिछले मैच में पाकिस्तान ने टीम के खिलाफ 31 रन से जीत हासिल की थी।

     यह भी पढ़ें- दुबई जाकर Ind Vs PaK मैच देखने के लिए खर्च करने होंगे मात्र इतने रुपये, शेखों के शहर में इतने में मिलेगा होटल

    यह भी पढ़ें- PAK vs AFG 4th T20I: एशिया कप से पहले लड़खड़ाया पाकिस्तान, अफगानिस्तान की स्पिन तिकड़ी ने बुरी तरह रौंद डाला

    comedy show banner
    comedy show banner