Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वो धोखेबाज है' वाले बयान पर Babar Azam के पिता ने किया पलटवार, आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब; बोले- सोच समझकर...

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 06:13 PM (IST)

    बाबर आजम के खराब फॉर्म पर पिता ने बेटे का बचाव किया है। आजम सिद्दीकी ने कहा कि उनका बेटा पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में पेशावर जाल्मी के लिए दमदार प्रदर्शन करके वापसी करेगा। उन्होंने कहा कि सम्मानित खिलाड़ी शब्दों का चयन सोच समझकर करें। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी में बाबर आजम की फॉर्म पर शोएब अख्तर ने सवाल उठाए थे और धोखेबाज बोला था।

    Hero Image
    बाबर आजम के पिता ने आलोचकों को दिया करारा जवाब। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बाबर आजम (Babar Azam) के पिता आजम सिद्दीकी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बल्लेबाज के फीके प्रदर्शन के बाद अपने बेटे पर कड़ी आलोचना करने के लिए आलोचकों को फटकार लगाई है। चैंपियंस ट्रॉफी में उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रहने के बाद बाबर की भारी आलोचना हुई। उन्होंने तीन मैचों में 43.50 की औसत और 75 की स्ट्राइक रेट से 87 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 81 गेंद में अर्धशतक बनाया, लेकिन कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान द्वारा 321 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने के बावजूद तेजी से रन नहीं बना पाने के कारण उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। दुबई में भारत के खिलाफ मैच में वह अच्छी फॉर्म में दिखे, उन्होंने 23 रनों की पारी में पांच चौके लगाए। हार्दिक पांड्या ने उनकी पारी का अंत किया था।

    शोएब अख्तर ने कहा था धोखेबाज

    बाबर की खराब फॉर्म पर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि वह 'धोखेबाज' हैं। अब बाबर आजम को न्यूजीलैंड दौरे पर पाक टी20I टीम में जगह नहीं मिली। इस बाबर के पिता ने पलटवार करते हुए कहा कि उनका बेटा पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में पेशावर जाल्मी के लिए दमदार प्रदर्शन करके वापसी करेगा। उन्होंने कहा कि सम्मानित खिलाड़ी शब्दों का चयन सोच समझकर करें।

    'इंशाअल्लाह जल्द ही वापसी करेगा'

    बाबर के पिता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, बॉस हमेशा सही होता है। ICC T20 टीम ऑफ द ईयर का सदस्य होने और कैप प्राप्त करने के बावजूद, उसे टीम से बाहर कर दिया गया। चिंता की कोई बात नहीं है। वह नेशनल T20 और PSL में अच्छा प्रदर्शन करेगा, इंशाअल्लाह, और जल्द ही टीम में वापस आ जाएगा।

    अख्तर को दिया मुंहतोड़ जवाब

    आजम सिद्दीकी ने आगे कहा, मैं सम्मानित पूर्व खिलाड़ियों से अनुरोध करता हूं कि वे अपने शब्दों का चयन सावधानी से करें। अगर कोई जवाब देता है, तो वह इसे संभाल नहीं पाएगा। आप अतीत हैं, और आपके दरवाजे फिर कभी नहीं खुलेंगे। कुछ लोग कहते हैं कि पिता बहुत ज्यादा बोलते हैं, लेकिन मैं उनका पहला और आखिरी कोच, प्रवक्ता, गुरु और दुनिया का सबसे शुभचिंतक और पिता हूं। इसलिए जो लोग योग्य या सक्षम नहीं हैं, उन्हें धैर्य रखना चाहिए।

    यह भी पढे़ं- 3 गेंद और 4 विकेट... पाकिस्तान क्रिकेट में घटी दुर्लभ घटना, इस तरह आउट होने वाले पहले पाक खिलाड़ी बने सऊद शकील