Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Babar Azam फ्रॉड है', भारत के हाथों करारी शिकस्‍त के बाद आलोचनाओं से घिरा पाकिस्‍तान का सुपर स्‍टार

    Updated: Mon, 24 Feb 2025 02:55 PM (IST)

    पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने बाबर आजम पर जमकर भड़ास निकाली है। भारत के हाथों मिली शिकस्‍त के बाद पाकिस्‍तान के स्‍टार बल्‍लेबाज बाबर आजम आलोचनाओं से घिर गए हैं। पूर्व पाकिस्‍तानी क्रिकेटर ने बाबर आजम को फ्रॉड करार दिया और विराट कोहली के साथ उनकी तुलना पर अपनी राय दी। पता हो कि भारत के खिलाफ बाबर आजम 23 रन बनाकर आउट हुए थे।

    Hero Image
    बाबर आजम भारत के खिलाफ 23 रन बनाकर आउट हुए थे

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर ने बाबर आजम पर जमकर भड़ास‍ निकाली है। शोएब अख्‍तर ने पाकिस्‍तान के स्‍टार बल्‍लेबाज बाबर आजम को फ्रॉड करार दिया और विराट कोहली के साथ उनकी तुलना पर अपने विचार खुलकर रखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि पाकिस्‍तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों 45 गेंदें शेष रहते 6 विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी थी। दुबई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्‍तान की टीम ने पहले बल्‍लेबाजी की और 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में भारत ने 42.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

    इस हाई वोल्‍टेज मुकाबले में जहां भारतीय बल्‍लेबाज विराट कोहली (100*) ने शतक जड़कर अपनी लय वापस हासिल की। वहीं, बाबर आजम 26 गेंदों में केवल 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हार्दिक पांड्या ने विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच आउट कराकर बाबर की पारी का अंत किया था।

    ह भी पढ़ें: 'सब दिमाग से पैदल हैं...', भारत से मिली करारी हार के बाद Shoaib Akhtar का फूटा गुस्सा, पाकिस्तानी प्लेयर्स की लगा दी वाट

    शोएब अख्‍तर ने क्‍या कहा

    शोएब अख्‍तर ने बताया कि कैसे कोहली ने पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर से प्रेरणा ली और उनकी विरासत का पीछा किया। वहीं उन्‍होंने बाबर आजम की प्रेरणा चुनने की जबरदस्‍त आलोचना की। हालांकि, अख्‍तर ने किसी का नाम नहीं लिया। शोएब अख्‍तर ने इंडियन एक्‍सप्रेस के हवाले से गेम ऑन है शो पर खुलकर अपने विचार रखे।

    हम हमेशा बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से करते हैं। अब मुझे बताइए कि विराट कोहली का हीरो कौन है? सचिन तेंदुलकर और उन्‍होंने 100 शतक जमाए हैं। विराट उनकी विरासत का पीछा कर रहे हैं। बाबर आजम का हीरो कौन है? टुक टुक। आपने गलत हीरो चुने। आपकी सोच गलत है। आप शुरुआत से फ्रॉड (फर्जी) रहे हैं। मैं पाकिस्‍तान टीम के बारे में बात तक नहीं करना चाहता। मैं ऐसा सिर्फ इसलिए कर रहा हूं क्‍योंकि इसके पैसे मिल रहे हैं।

    बाबर आजम फिर रहे फ्लॉप

    बाबर आजम से पाकिस्‍तानी फैंस को भारत के खिलाफ बड़ी पारी की उम्‍मीद थी। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज अहम मुकाबले में पारी की शुरुआत करने आए, लेकिन बुरे दौर से उबर नहीं पाए। बाबर आजम ने 26 गेंदों में पांच चौके की मदद से 23 रन बनाए और हार्दिक पांड्या का शिकार बनकर पवेलियन लौट गए।

    पाकिस्‍तान इस हार के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से लगभग बाहर हो चुकी है। कई ऐसे समीकरण है, जिससे पाकिस्‍तान सेमीफाइनल में पहुंच सकता है, लेकिन खिलाड़‍ियों के हाथों में कुछ भी नहीं है। पाकिस्‍तान को अंतिम-4 में पहुंचने के लिए अन्‍य मैचों के नतीजों और नेट रन रेट पर निर्भर रहना है।

    यह भी पढ़ें: Mohammad Rizwan हुए इमोशनल, भारत से मिली करारी हार के बाद बोले- 'गेम ओवर, सच ये ही...'