Babar Azam क्या नहीं खेलेंगे IND Vs PAK मैच? पाकिस्तानी कोच के बयान से फैंस की दिलों की धड़कनें तेज!
Babar Azam Ind vs Pak भारत और पाकिस्तान के बीच आज यानी 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम के मैच खेलने को लेकर संस्पेस बना हुआ हैं। इस मुकाबले से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने उनके उपलब्धता पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Babar Azam Ind vs Pak: भारत और पाकिस्तान के बीच आज यानी 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम के मैच खेलने को लेकर संस्पेस बना हुआ हैं। इस मुकाबले से पहले अंतरिम कोच अकीब जावेद ने बाबर के प्रैक्टिस मैच नहीं खेलने का कुछ कारणा नहीं बताया।
वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बाबर आजम की उपलब्धता पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया। वहीं, पाकिस्तान को भारत के खिलाफ किसी भी कीमत पर जीतने का आग्रह किया। इस मैच से पहले बाबर आजम प्रैक्टिस सेशन में टीम के साथ नहीं थे, जिसके बाद उनके खेलने को लेकर अभी संशय बना हुआ हैं।
Babar Azam नहीं खेलेंगे Ind vs Pak Match? पाकिस्तानी कोच ने क्या कहा?
दरअसल, पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 94 गेंदों में 64 रन बनाए थे। उनकी स्लो बैटिंग की वजह से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
बता दें कि पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में 60 रन से हार झेलनी पड़ी थी। पाकिस्तान की हार के बाद बाबर पर ये आरोप लगाया था कि उन्होंने रन गति को तेज नहीं किया, जबकि लक्ष्य की तरफ बढ़ने का दबाव था।
पाकिस्तान के अंतरिम हेड कोच अकीब जावेद ने प्रैक्टिस के बाद मीडिया से बात करते हुए बाबर आजम के प्रैक्टिस में नहीं आने की कोई वजह नहीं बताई। उन्होंने कहा कि पूर्व कप्तान ने आराम करने का फैसला किया है। वहीं, पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने दुबई में रविवार को भारत-पाक मैच से पहले कहा कि किसी भी हालत में हमें ये मैच जीतना है।
यह भी पढ़ें: IND Vs PAK: पाकिस्तान के लिए 'करो या मरो' मुकाबला, भारत से मिली हार तो Champions Trophy से होगा 'Goodbye'
बता दें कि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ओपनिंग मैच में हार मिली और अब भारत के लिए मैच जीतना उनके लिए काफी अहम है। अगर पाकिस्तान आज ये मैच हार जाता है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।
इस मैच से पहले नकवी ने कप्तान, कोच और खिलाड़ियों से भारत के खिलाफ अपना 100 प्रतिशत देने को कहा। उन्होंने कहा कि मीडिया से कहा कि पाकिस्तान टीम भारत के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है और अच्छा प्रदर्शन करेगी।
नकवी ने कहा,
"यह एक शानदार खेल होगा और हमारी टीम पूरी तरह से तैयार है, और मेरी राय में वे फॉर्म में हैं। हम अपनी टीम के साथ हैं, चाहे वे जीतें या हारें,"
जब उनसे पूछा गया कि पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के बावजूद भारत के खिलाफ यहां क्यों खेलना पड़ रहा है, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा,
"आपको यह सवाल भारतीयों से पूछना चाहिए, अगर यह स्थिति उनके साथ होती तो वे कैसा महसूस करते?" भारत ने पाकिस्तान जाने से सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इनकार कर दिया था और अपने हिस्से के चैंपियंस ट्रॉफी मैच दुबई में खेल रहे हैं। अगर भारत टूर्नामेंट में आगे बढ़ता है, तो फाइनल भी दुबई में ही खेला जाएगा।
PCB chairman Mohsin Naqvi confirms Pakistan released 22 Indian fishermen today. He also says Pakistan team will surprise everyone against India tomorrow In Shaa Allah 🇵🇰🇮🇳❤️❤️ #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/2C7f0QD4Dv
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 22, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।