Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टी20 वर्ल्ड कप से पहले Kohli से डर गई है ऑस्ट्रेलिया! ग्लेन मैक्सवेल ने मजाक-मजाक में कर दिया खुलासा

    मैक्सवेल ने कोहली को उनके द्वारा देखे गए सबसे क्लच खिलाड़ियों में से एक कहा जबकि उन्होंने मजाक में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत उन्हें 2024 टी20 विश्व कप में नहीं ले जाएगा। आरसीबी के सलामी बल्लेबाज ने इस सीजन में दो अर्धशतक और एक शतक लगाया है। आईपीएल 2024 में कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 11 Apr 2024 08:16 PM (IST)
    Hero Image
    विराट कोहली को लेकर ग्लेन मैक्सवेल ने किया बड़ा खुलासा। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने मजाक में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए आरसीबी टीम के साथी विराट कोहली को भारत की टीम में नहीं चुनेगा। मैक्सवेल ने वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले कोहली को 'अब तक का सबसे क्लच प्लेयर' कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौजूदा आईपीएल 2024 में कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने पांच मैचों में 105.33 की औसत और 146.29 की औसत से 316 रन बनाए हैं। आरसीबी के सलामी बल्लेबाज ने इस सीजन में दो अर्धशतक और एक शतक लगाया है। ईएसपीएन से बात करते हुए, मैक्सवेल ने कोहली को उनके द्वारा देखे गए सबसे क्लच खिलाड़ियों में से एक कहा, जबकि उन्होंने मजाक में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत उन्हें 2024 टी20 विश्व कप में नहीं ले जाएगा।

    'आज भी वह पारी याद है'

    मैक्सवेल ने कहा, मैंने अब तक जितने खिलाड़ियों के खिलाफ खेला है, उनमें विराट कोहली सबसे क्लच खिलाड़ी हैं। 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने हमारे खिलाफ मोहाली में जो पारी खेली, वह आज भी मेरे खिलाफ खेली गई सबसे अच्छी पारी है। मैच जीतने के लिए उसे क्या करना है, इसके बारे में उसकी जानकारी अद्भुत है। मुझे उम्मीद है कि भारत उसे नहीं चुनेगा क्योंकि विराट के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया नहीं उतरना बहुत अच्छा होगा।

    यह भी पढे़ं- IPL 2024: RCB के खिलाफ मैच से पहले MI में हुई घातक बल्लेबाज की एंट्री, भारत को जितवा चुका है अंडर-19 वर्ल्ड कप

    रोहित ने की है कोहली की मांग

    हाल ही में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में खेलने के समय की कमी के कारण भारत के टी20 वर्ल्ड कप में कोहली के स्थान पर संदेह था, लेकिन स्टार बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 की धमाकेदार शुरुआत कर एक बार फिर अपनी काबिलियत साबित कर दी है। वहीं, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली की मांग की है। एक बयान में रोहित ने कहा था कि भारतीय टीम को कोहली की जरूरत है।

    यह भी पढ़ें- IPL 2024: भारत छोड़ कनाडा में क्यों बसना चाहते थे Jasprit Bumrah? पत्नी के सवाल पर किया चौंकाने वाला खुलासा