Asia Cup 2025 में क्या होगी टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी? अजीत अगरकर ने दे दिया जवाब
अगले महीने से यूएई में शुरू हो रहे एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। लेकिन इसी के साथ सवाल है कि टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी कौनसी होगी। इसे लेकर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से जब सवाल किया गया। अजीत अगरकर ने एक नाम जरूर कंफर्म कर दिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान हो गया है। इसमें कई चौंकाने वाले फैसले सामने आए। फिर चाहे यशस्वी जायसवाल को बाहर करना हो या श्रेयस अय्यर को नजरअंदाज करना। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने ये कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि हम सिर्फ 15 खिलाड़ी ही चुन सकते हैं। इसी के साथ सवाल ओपनिंग जोड़ी को लेकर भी था जिस पर अजीत अगरकर ने अपनी बात रखी।
टी20 वर्ल्ड कप के बाद अधिकतर सीरीजों में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने ओपनिंग की है। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल टी20 खेल नहीं रहे थे। एशिया कप के लिए गिल की वापसी हुई है और वह उप-कप्तान बनाए गए हैं। गिल टेस्ट में नंबर-4 पर खेलते हैं, लेकिन वनडे और टी20 में वह ओपनर हैं। इधर अभिषेक और संजू दोनों टीमें हैं। ऐसे में सवाल ये था कि ओपनिंग की जिम्मेदारी किसके हिस्से आएगी।
ये होगी भारत की ओपनिंग जोड़ी?
अभिषेक का नाम बतौर ओपनर तय है। वह ये काम बखूबी करते आ रहे हैं। उन जैसा तूफानी बल्लेबाज मौजूदा समय में किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की खटिया खड़ी कर सकता है। लेकिन संजू सैमसन को ओपनी ओपनिंग स्लोट कुर्बान करनी पड़ सकती है और उनकी जगह गिल ये जिम्मेदारी संभालेंगे।
हालांकि, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा है। उन्होंने कहा, "शुभमन गिल और संजू सैमसन दो शानदार ओपनिंग के विकल्प हमारे पास हैं जो अभिषेक शर्मा के साथ खेल सकते हैं। टीम मैनेजमेंट दुबई में इस पर फैसला करेगा।"
इसलिए तय है गिल-अभिषेक की जोड़ी
हालांकि, देखा जाए तो गिल और अभिषेक का ओपनिंग में आना तय है। इसका कारण संजू सैमसन की निचले क्रम में खेलने की काबिलियत है। संजू किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। टीम इंडिया को निचले क्रम में फिनिशर चाहिए होगा और ऐसे में संजू इस कााम आ सकते हैं।
जहां तक गिल और अभिषेक की बात है तो ये दोनों मध्य क्रम या निचले क्रम में नहीं खेलते हैं। इन दोनों का खेलना ऊपरी क्रम में ही है। नंबर-3 पर तिलक वर्मा का खेलना तय है तो चार नंबर पर सूर्यकुमार का। पांचवें नंबर पर संजू आ सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।