Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड के दो खान की वजह से स्टार बने Shoaib Akhtar, भारत-पाकिस्तान के रिश्ते पर दी बेबाक राय

    पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दावा किया है कि उनके जीवन पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान के व्यक्तित्व का बहुत प्रभाव पड़ा है। इसके अलावा उन्हीं दोनों सुपरस्टारों की बदौलत वह एक सेलिब्रिटी बन सके। उन्होंने सलमान खान औ शाहरुख खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है। साथ ही भारत-पाकिस्तान के रिश्ते को लेकर भी अपनी राय रखी।

    By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Sun, 10 Sep 2023 04:36 PM (IST)
    Hero Image
    सलमान और शाहरुख खान को लेकर शोएब ने कही बड़ी बात। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर बॉलीवुड के बहुत बड़े फैन हैं। ये कौन नहीं जानता। समय-समय पर शोएब अख्तर भी इसे जाहिर करते रहते हैं। शोएब ने एक बार फिर अपने और बॉलीवुड प्रेम का खुलासा किया है। उन्होंने सलमान खान औ शाहरुख खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दावा किया है कि उनके जीवन पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान के व्यक्तित्व का बहुत प्रभाव पड़ा है। इसके अलावा उन्हीं दोनों सुपरस्टारों की बदौलत वह एक सेलिब्रिटी बन सके।

    सलमान और शाहरुख को लेकर शोएब ने दिया बड़ा बयान

    शोएब अख्तर ने यूट्यूब चैनल 'वेक अप विद सौरभ' पर कहा, "सलमान खान हमेशा से मेरे पसंदीदा रहे हैं और मुझे शाहरुख भी पसंद हैं। मुझे वास्तव में उन दोनों को धन्यवाद देना है क्योंकि अगर वे मेरे जीवन में नहीं आते, तो मैं स्टार नहीं बन पाता। मैं हमेशा सलमान और शाहरुख की नकल करता था।"

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: Rohit Sharma के आगे गेंदबाजी करना भूले Shaheen Afridi, एक सिक्स के साथ 'हिटमैन' ने रचा इतिहास

    'दोनों देशों में बीच हों मुधर रिश्ते'

    बता दें कि शोएब अख्तर उन चुनिंदा क्रिकेटरों में से एक हैं, जिन्हें भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में बहुत पसंद किया जाता है। वह दोनों देशों से प्यार पाकर खुद को भाग्यशाली मानते हैं। शोएब अख्तर ने दोनों देशों के बीच रिश्तों में सुधार चाहते हैं। शोएब अख्तर ने कहा, "मैं चाहता हूं कि दोनों देशों के बीच व्यापार खुले और मैं चाहता हूं कि चीजें सामान्य हो जाएं।

    बता दें कि शोएब अख्तर आईपीएल के उद्घाटन सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे। उस दौरान उनकी मुलाकात, केकेआर के सह मालिक शाहरुख खान और सलमान से हुई थी। दोनों ने सुपरस्टार अभिनेताओं ने शोएब अख्तर पर खूब प्यार लुटाया था।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: कोलंबो में 'टॉस' कर सकता है बड़ा खेल, Pakistan के खिलाफ Team India को चाहिए होगा किस्मत का भी साथ