IND vs PAK Match Highlights: बारिश के कारण IND-PAK के बीच आज का खेल रद्द, रिजर्व-डे पर खेला जाएगा मुकाबला
Asia Cup 2023 Super-4 IND vs PAK Live Score:एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 राउंड में भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ। ये मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं खेला गया। अब मुकाबला 11 सितंबर को रिजर्व-डे के आधार पर खेला जाएगा। मैच पूरा 50-50 ओवर का खेला जाएगा।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs PAK Live Score: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 राउंड में भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ। ये मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं खेला गया।
भारत की पारी के 24.1 ओवर के दौरान कोलंबो में बारिश ने दस्तक दी और मैच को रोकना पड़ा। इसके बाद बारिश 3 घंटे बाद रुक गई थी और मैदान को सुखाने का काम किया और अंपायर्स ने मैदान का इंस्पेक्शन भी लिया, लेकिन फिर से बारिश शुरू हुई और आज का मैच रद्द करने का फैसला लिया गया।
अब भारत-पाक का मुकाबला 11 सितंबर को रिजर्व-डे के आधार पर खेला जाएगा। ये मैच भारत की पारी 24.1 के आगे से जारी होगा। विराट कोहली और केएल राहुल कल बल्लेबाजी शुरू कर टीम को एक मजबूत स्कोर खड़ा करने में अहम योगदान देंगे।
मैच की बात करें तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल की टीम में वापसी हुई। दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।
भारत-पाक के बीच मुकाबला बारिश के कारण आज नहीं हो सका और इस मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया। अब ये मैच रिजर्व-डे पर कल यानी 11 सितंबर को खेला जाएगा। बता दें कि भारतीय टीम ने आज मैच 24.1 ओवर का खेला और अब कल यहीं से मैच को आगे जारी किया जाएगा। ये मैच सोमवार को पूरे 50-50 ओवर का खेला जाएगा। अगर कल भी बारिश हुई तो डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल किया जाएगा।
कोलंबो में बारिश एक बार फिर से शुरू हो चुकी है। अंपायर्स मैदान का तीसरी बार निरीक्षण करने मैदान पर जैसे ही उतरे वैसे ही मौसम फिर से बेईमान हुआ और बारिश की वजह से इंस्पेक्शन नहीं हुआ। मैदान और पिच को कवर्स से ढक दिया गया है। ऐसे में अब जो मैच के शुरू होने की उम्मीदें थी वह फिर से कम हो गई है।
अगर 9 बजे मैच शुरू हुआ तो 34-34 ओवर्स का मैच खेला जाएगा। इसका मतलब टीम इंडिया 10 ओवर और बल्लेबाजी करेगी। अगर इस दौरान बारिश ने मैच को रौका तो मैच कल खेला जाएगा। वहीं, अगर आज कोई फैसला नहीं लिया जाता तो कल पूरा 50 ओवर का मैच होगा।
कोलंबो में आउटफील्ड गीली होने के चलते 7:30 बजे अंपायर्स ने मैदान का निरीक्षण किया था। इसके बाद अंपायर्स दोनों टीमों के कप्तानों के साथ काफी देर तक बातचीत करते हुए दिखे थे। इसके बाद अब 8 बजे अंपायर्स फिर से मैदान का इंस्पेक्शन करने उतरेंगे।
कोलंबो में बारिश रुक चुकी है, लेकिन आउटफील्ड गीली होने के चलते मैच में देरी हो रही है। 7:30 बजे मैदान का निरीक्षण करने अंपायर्स उतरेंगे।
बता दें कि भारत-पाक मैच में बारिश की वजह से रुकावट आई और 20 ओवर्स के मैच के लिए कट ऑफ टाइम रात साढ़े 10 बजे तक का था, जिसे 90 मिनट तक बढ़ाकर रात 12 बजे कर दिया गया है। इसका मतलब कि रात के 12 बजे से पहले मैच खेला जा सकता है, लेकिन इसके बाद फिर मैच रिजर्व-डे पर चला जाएगा।
कोलंबो में बारिश रुक चुकी है। मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं, लेकिन आउटफील्ड गीली होने के कारण मैच शुरू होने में देरी हो रही है। ऐसा माना जा रहा है कि ओवर्स में कटौती हो सकती है।
भारत-पाक के इस मैच के लिए कल रिजर्व डे रखा गया है। ऐसे में अगर मैच बारिश की वजह से शुरू नहीं हो पाता है तो भारतीय टीम कल 24.1 ओवर के बाद बल्लेबाजी शुरू करेगी।
भारत-पाक के हाई-वोल्टेज मैच में बारिश की एंट्री हो गई है। कोलंबो में बारिश की वजह से मैच रुक गया है। मैदान और पिच को कवर्स से ढक दिया गया है। भारत ने 24.1 ओवर्स तक 147/2 रन बना लिए हैं।
भारतीय टीम ने दो ओवर्स में दो विकेट गंवा दिए। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल जिन्होंने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी, वह दोनों अब पवेलियन लौट चुके हैं। कप्तान रोहित 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे और गिल 58 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे।
17.5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 123/2 रहा।
कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत की। भारत का स्कोर 13 ओवर के बाद 100 रन के पार पहुंच गया है।
भारत की पारी के 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल ने दमदार अर्धशतक जड़ा। ये उनके वनडे करियर का 8वां अर्धशतक रहा। पाकिस्तान के गेंदबाज रोहित-शुभमन की जोड़ी को तोड़ने की काफी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक टीम को ये सफलता नहीं मिल पाई।
13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 96/0 रहा।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया है। शुभमन 30 गेंदों में 9 चौके की मदद से 41 रन बना चुके हैं। वहीं, रोहित 24 गेंदों में 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। शुभमन को मैच में कुल 2 जीवनदान मिले हैं।
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 61/0 रहा।
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया का स्कोर पांच ओवर के बाद 37/0 हो गया है। कप्तान रोहित और शुभमन गिल बेहतरीन और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
मैच के शुरुआती दूसरे ओवर में शुभमन गिल को जीवनदान मिला। शाहीन अफरीदी ने शुभमन गिल का एक कैच छोड़ दिया। थर्ड मैन पर खड़े शाहीन गेंद के नीचे अपना हाथ नहीं ला पाए और कैच इस तरह लपकने में वह नाकाम रहे।
भारत-पाक के महामुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और शुभगिन गिल ने पारी का आगाज किया। पहले ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान रोहित ने गगनचुंबी छक्का लगाया।
दो ओवर के बाद भारत का स्कोर 11/0
श्रेयस अय्यर का पुराना दर्द एकबार फिर लौट आया है। पीठ की समस्या के चलते वह यह मैच नहीं खेल रहे हैं। अय्यर का सेलेक्शन वर्ल्ड कप टीम में भी हुआ है। ऐसे में अगर यह दर्द उनको ज्यादा परेशान करेगा, तो भारतीय टीम के लिए चिंता की बात होगी।
पाकिस्तान की प्लेइंग 11: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, आगा सुल्तान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हैरिस रऊफ।
भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
श्रेयस अय्यर पीठ की समस्या के चलते पाकिस्तान के खिलाफ यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। अय्यर की जगह केएल राहुल टीम में लौट आए हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह की भी टीम में वापसी हुई है।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। बाबर का यह फैसला यकीनन थोड़ा चौंकाने वाला है।
शुभमन गिल पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ काफी दबाव में दिखाई दिए थे। ऐसे में आज टीम मैनेजमेंट उनसे जरूर बड़ी पारी की उम्मीद करेगी। हालांकि, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह के सामने गिल के लिए यह काम आसान नहीं होगा।
इंतजार की घड़ियां बस खत्म होने को है। अब से ठीक 15 मिनट बाद भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले के टॉस का सिक्का उछलेगा। टॉस काफी अहम भूमिका निभाने वाला है आज इस बात को याद रखिए।
विराट कोहली को आज बल्ले से रंग जमाना होगा। इतिहास गवाह है कि जब कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ बोलता है, तो टीम इंडिया की जीत पक्की रहती है। पिछले मैच में विराट सस्ते में पवेलियन लौटे थे, लेकिन आज मौका अच्छा है।
वनडे एशिया कप के इतिहास में भारत-पाकिस्तान की भिडंत कुल 14 बार हुई है, जिसमें से 7 मैचों में जीत टीम इंडिया के हाथ लगी है। वहीं, 5 मुकाबले में पड़ोसी मुल्क ने मैदान मारा है, जबकि दो मैच बारिश की भेंट चढ़े हैं।
कोलंबो में भारतीय टीम ने अब तक कुल 23 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि इस मैदान पर टीम को 19 मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा है। वहीं, पाकिस्तान ने 14 में जीत, तो 8 मैचों में हार का मुंह देखा है।
केएल राहुल को अगर पाकिस्तान के खिलाफ आज प्लेइंग इलेवन में उतारा जाता है, तो यह काफी रिस्की फैसला भी हो सकता है। राहुल काफी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं और उन्होंने मैच प्रैक्टिस ना के बराबर की है। राहुल से बेहतर विकल्प ईशान किशन ही इस समय नजर आ रहे हैं।
कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में मौसम एकदम साफ दिख रहा है। धूप खिली हुई है और भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले में बारिश होने के चांस ना के बराबर हैं। खैर यह मौसम बस बरकरार भी रहे।
भारत-पाकिस्तान मैच में टॉस काफी अहम रोल अदा कर सकता है। आर प्रेमदासा मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम की बल्ले-बल्ले रही है। वहीं, रनों का पीछा करना इस ग्राउंड पर कतई आसान नहीं होता है।
पाकिस्तान के साथ एशिया कप में दिक्कत यह रही है कि टीम बीच के ओवर्स में विकेट निकलाने में नाकाम रही है। भारत के खिलाफ खेले गए मैच में भी यही समस्या सामने आई थी। ऐसे में इसका हल कप्तान बाबर आजम को निकालना होगा।
जसप्रीत बुमराह का समय से टीम के साथ जुड़ जाना रोहित एंड कंपनी के लिए बड़ा बूस्टर है। बुमराह अपना दिन होने पर किसी भी बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने का माद्दा रखते हैं। बाबर आजम और रिजवान को सस्ते में पवेलियन भेजने की जिम्मेदारी बूम-बूम के कंधों पर ही होगी।
कप्तान रोहित शर्मा के सामने समस्या यह होगी कि ईशान किशन और केएल राहुल में से किसे प्लेइंग इलेवन में उतारा जाए। ईशान ने पहले मैच में शानदार पारी खेली थी। हालांकि, नंबर पांच पर केएल राहुल का रिकॉर्ड बड़ा तगड़ा रहा है।
कोलंबो से अच्छी खबर यह है कि सूरज मामा दर्शन दे चुके हैं। यानी धूप खिल रही है। हालांकि, बादलों का आना-जाना भी लगा हुआ है। खैर मैच के समय पर मौसम कैसा रहेगा यह सबसे अहम चीज है।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के सामने विराट कोहली और रोहित शर्मा बुरी तरह से फेल रहे हैं। साल 2021 से कोहली लेफ्ट आर्म पेसर के खिलाफ अपना विकेट 4 बार गंवा चुके हैं, तो रोहित छह बार पवेलियन लौटे हैं।
पाकिस्तान का पेस अटैक एशिया कप 2023 में बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटा है। शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हैरिस रऊफ मिलकर 23 विकेट टूर्नामेंट में निकाल चुके हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज कोलंबो में खेला जाना है। कोलंबो की पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला रहता है और बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए संघर्ष करना पड़ता है।
एशिया कप 2023 में एक बार फिर भारत पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होने जा रही है। शोएब काफी सालों बाद भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए कोलंबो पहुंचे हैं। ऐसे में शोएब ने भारत को पाकिस्तान से बचने की चेतावनी दी है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वारयल हो रहा है।
10 सितंबर को एक बार फिर दोनों टीमें आपस में भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ऐसे में एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने क्रिकेट प्रशंसकों को बड़ी राहत दी है। भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 मैच के लिए एसीसी ने रिजर्व डे देने की घोषणा की है।
एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टीम दूसरी बार भिड़ने को तैयार हैं। बाबर आजम ने कहा, "पाकिस्तान और श्रीलंका में लगातार क्रिकेट खेलने के चलते आप कह सकते हैं कि भारत के खिलाफ हमारा पलड़ा भारी रहेगा।
शुभमन गिल से सवाल किया गया कि किया नेट्स पर लेफ्ट ऑर्म फॉस्ट बॉलर को नहीं खेल रहे तो क्या मैच के दौरान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी से फर्क पड़ता है। इस सवाल के जवाब में शुभमन गिल ने कहा कि उतना फर्क नहीं पड़ता।
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच सुपर-4 राउंड का यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस ग्राउंड पर आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। बल्लेबाजों को इस मैदान पर रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ सकता है।
पाकिस्तान ने मैच से पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। बांग्लादेश के खिलाफ खेली टीम को ही बिना बदले रखा है।
भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के लिए अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। पहले मचै में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए थे। रोहित और विराट कोहली को संभल कर खेलना होगा।