Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gautam Gambhir के 'दोस्ती बाहर रहना चाहिए' बयान पर Shahid Afridi का रिएक्शन, कह दी बड़ी बात

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Thu, 07 Sep 2023 02:42 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि भारतीय टीम एक अरब लोगों का प्रतिनिधित्व कर रही है और उसे स्टेडियम के अंदर दोस्ती का प्रदर्शन नहीं करना चाहिए। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने इस मामले पर टिप्पणी की है। वह गौतम गंभीर की विचारधारा से सहमत नहीं हैं।

    Hero Image
    एक मैच के दौरान गंभीर और शाहिद अफरीदी। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पिछले हफ्ते भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2023 के मुकाबले ने काफी सुर्खियां बटोरीं। 2022 टी-20 विश्व कप के बाद पहली बार दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। भारतीय बल्लेबाजों को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी , हारिस रऊफ और नसीम शाह ने परेशान खूब परेशान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, भारतीय गेंदबाजों को अपनी ताकत साबित करने का मौका नहीं मिला। क्योंकि, बारिश के कारण पूरी दूसरी पारी धुल गई। मैच से पहले और मैच के बाद भी भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्यों को हल्के-फुल्के पल साझा करते देखा गया।

    भारत-पाकिस्तान के मैच में गंभीर ने दिया था बयान

    इस पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि भारतीय टीम एक अरब लोगों का प्रतिनिधित्व कर रही है और उसे स्टेडियम के अंदर दोस्ती का प्रदर्शन नहीं करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- 'बहुत घटिया आदमी है', Gautam Gambhir के भद्दे इशारे पर सियासत गर्म, कांग्रेस ने पूर्व क्रिकेटर पर लगाए आरोप

    गौतम ने कहा, "जब आप अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए मैदान पर खेलते हैं, तो आपको दोस्ती को सीमा के बाहर छोड़ देना चाहिए। खेल का सामना करना जरूरी है। दोस्ती बाहर रहनी चाहिए । दोनों प्रकार के खिलाड़ियों की आंखों में आक्रामकता होनी चाहिए।"

    शाहिद अफरीदी ने गंभीर को दिया जवाब

    अब, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि वह गौतम गंभीर की विचारधारा से सहमत नहीं हैं।

    शाहिद अफरीदी ने कहा, "यह उनका विचार है। मैं अलग तरह से सोचता हूं। हम क्रिकेटर और राजदूत भी हैं, हम सभी के दुनिया भर में प्रशंसक हैं। इसलिए प्यार और सम्मान का संदेश देना बेहतर है। हां, मैदान पर आक्रामकता है, लेकिन मैदान के बाहर भी यही जिंदगी है।"

    यह भी पढ़ें- जय शाह के सामने गिड़गिड़ाया पाकिस्तान! PCB ने मांगा मुआवजा; जका अशरफ ने ACC अध्यक्ष को लिखा लेटर