Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup: क्रिकेट के गुमनाम नायकों को बड़ा सलाम! ACC और SLC क्यूरेटर-ग्राउंड्समैन को देगी इनाम

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sun, 17 Sep 2023 07:15 PM (IST)

    एशिया कप 2023 हाईब्रिड मॉडल पर खेला गया। पाकिस्तान की मेजबानी में 9 मैच श्रीलंका में खेले गए। खराब मौसम के बीच कोलंबो और कैंडी क्रिकेट स्टेडियम पर मैच खेले गए। बारिश के दौरान ग्राउंड को सुखाने और मैच के लिए दोबारा तैयार करने पर ग्राउंड स्टाफ ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया था। बिना मशीन का सहारा लिए पिच से पानी निकालने का काम किया था।

    Hero Image
    श्रीलंका के ग्राउंड स्टाफ को मिलेगा इनाम।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को पटखनी देते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की। भारत ने एशिया कप के इतिहास में 8वीं बार खिताब जीता। टूर्नामेंट के बाद एक तरह जहां खिलाड़ियों पर इनाम की बारिश होगी। वहीं, एशियन क्रिकेट काउंसिल और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कोलंबो और कैंडी के ग्राउंड्समैन और क्यूरेटर को इनाम देने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब हो कि एशिया कप 2023 हाईब्रिड मॉडल पर खेला गया। पाकिस्तान की मेजबानी में 9 मैच श्रीलंका में खेले गए। खराब मौसम के बीच कोलंबो और कैंडी क्रिकेट स्टेडियम पर मैच खेले गए। बारिश के दौरान ग्राउंड को सुखाने और मैच के लिए दोबारा तैयार करने पर ग्राउंड स्टाफ ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया था। बिना मशीन का सहारा लिए समय से मैदान को ढकना और फिर पिच तैयार में तेजी दिखाई थी।

    जय शाह ने पोस्ट कर दी जानकारी

    फाइनल मैच के दौरान एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने इसकी घोषणा की। उन्होंने लिखा कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और श्रीलंका क्रिकेट (SLC) को कोलंबो और कैंडी में समर्पित क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन के लिए 50,000 अमेरिकी डॉलर की उचित पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है।

    यह भी पढ़ें- IND vs SL Asia Cup 2023 Final: भारत ने 8वीं बार जीता एशिया कप, श्रीलंका को 10 विकेट से दी मात

    ग्राउंड्समैन और क्यूरेटर को मिलेगा इनाम

    उन्होने लिखा कि उनकी अटूट प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत ने एशिया कप 2023 को एक अविस्मरणीय बना दिया। पिच की उत्कृष्टता से लेकर हरे-भरे आउटफील्ड तक, उन्होंने सुनिश्चित किया कि रोमांचक क्रिकेट एक्शन के लिए मंच तैयार किया जाए। आइए उनकी महान सेवाओं का जश्न मनाएं और उनका सम्मान करें।

    यह भी पढ़ें- IND vs SL: Siraj का ऐतिहासिक स्पेल, 5 बैटर्स का नहीं खुला खाता, 50 पर पूरी टीम ढेर, फाइनल में शर्मसार श्रीलंका