Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Virat Kohli मेरे...' Animal फिल्म की एक्ट्रेस Tripti Dimri ने दिया बड़ा बयान, वीडियो हुआ वायरल

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 08 Dec 2023 07:00 AM (IST)

    Tripti Dimri on Virat Kohli विराट कोहली के फैन पूरी दुनिया में मौजूद हैं। हाल ही में इसमें एक और नाम जुड़ गया। एनिमल मूवी में जोया का किरदार निभाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने खुलासा किया है कि विराट कोहली उनके पंसदीदा क्रिकेटरों में एक हैं। तृप्ति डिमरी का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    एनिमल फिल्म की अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने विराट को लेकर दिया बड़ा बयान।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) इन दिनों अपनी नई फिल्म एनिमल की सफलता के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं। जहां एक तरफ पूरा देश तृप्ति डिमरी की एक्टिंग और लुक्स का कायल है। वहीं, 29 वर्षीय अभिनेत्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की बहुत बड़ी फैन हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली के फैन पूरी दुनिया में मौजूद हैं। हाल ही में इसमें एक और नाम जुड़ गया। एनिमल मूवी में जोया का किरदार निभाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने खुलासा किया है कि विराट कोहली उनके पंसदीदा क्रिकेटरों में एक हैं। सोशल मीडिया पर ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू का क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि यह वीडियो कब का है।

    पत्नी अनुष्का के साथ लंदन में मना रहे छुट्टियां

    बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के बाद से विराट कोहली वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक पर हैं। उन्होंने फिल कुछ समय के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक लिया हुआ है और वह पत्नी अनुष्का के साथ लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम में विराट कोहली का चयन किया गया है। वह टेस्ट क्रिकेट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे।

    बुलबुल फिल्म से मिली थी पहचान

    गौरतलब हो कि तृप्ति ने 2017 में पोस्टर बॉयज के साथ अभिनय की शुरुआत की थी और रोमांटिक ड्रामा लैला मजनू में उनकी पहली मुख्य भूमिका थी। हालांकि, अभिनेत्री को 2020 की फिल्म बुलबुल में अपनी भूमिका के लिए पहचान मिली। बुलबुल अन्विता दत्त द्वारा निर्देशित एक सुपरनेचुरल ड्रामा फिल्म है। इसके बाद तृप्ति अपने अगले होम प्रोडक्शन Qala में अभिनय किया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Triptii Dimri (@tripti_dimri)

    यह भी पढ़ें- 'ऐसा दोबारा नहीं होगा...' Virat Kohli पर दिए गए 5 सुर्खियां बटोरने वाले बयान, Mitchell Johnson की टिप्पणी हुई वायरल