'ऐसा दोबारा नहीं होगा...' Virat Kohli पर दिए गए 5 सुर्खियां बटोरने वाले बयान, Mitchell Johnson की टिप्पणी हुई वायरल
Virat Kohli अनुभवी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन (Mitchell Johnson) ने टिप्पणी की थी जिसमें दावा किया गया है कि उन्हें आउट करना मेरे लिए सबसे आसान था। यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उस टिप्पणी पर आइए कोहली पर दिए गए पांच सुर्खियां बटोरने वाले बयानों पर एक नजर डालते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली निस्संदेह आधुनिक युग के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। उनका रिकॉर्ड काफी हद तक उनके बारे में बोलता है। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 518 अंतरराष्ट्रीय मैच में विराट ने 54.36 की औसत से 26,532 रन बनाए हैं, जिसमें 80 शतक और 138 अर्धशतक शामिल हैं। विराट, सचिन तेंदुलकर (34,357), कुमार संगकारा (28,016) और रिकी पोंटिंग (27,483) के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में चौथे स्थान पर हैं।
अनुभवी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने टिप्पणी की थी, जिसमें दावा किया गया है कि "उन्हें आउट करना मेरे लिए सबसे आसान था।" यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उस टिप्पणी पर आइए कोहली पर दिए गए पांच सुर्खियां बटोरने वाले बयानों पर एक नजर डालते हैं।
1. 'मैंने विराट को कप्तानी से नहीं हटाया'- गांगुली
कुछ अफवाहों के मुताबिक, कोहली को कप्तानी से हटाने के पीछे पूर्व बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली का हाथ मना जा रहा था। हालांकि, हालिया बयान में गांगुली ने एक बार फिर दोहराया कि उन्होंने विराट को कप्तानी से नहीं हटाया।
2. ऐसा दोबारा नहीं होगा- जुनैद खान
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जुनैद खान भारत में 2012-13 की वनडे सीरीज के दौरान कोहली के साथ तीखी नोकझोंक हुई थी। पहले वनडे में जुनैद ने कोहली को शून्य पर बोल्ड कर दिया था।
जुनैद ने बताया था, मैं पहली बार भारत के खिलाफ खेल रहा था। मुझे पहले मैच में कोहली का विकेट मिला और उन्होंने मुझसे कहा कि ऐसा दोबारा नहीं होगा। मैंने उसे दूसरे और तीसरे मैच में फिर से आउट किया।
3. ब्रायन लारा ने कोहली का दिया उदाहरण
वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा ने हाल ही में कोहली की सराहना की। उन्होंने कहा कि अगर उनका बेटा खेल खेलता है, तो वह भारतीय बल्लेबाज की प्रतिबद्धता और समर्पण का उदाहरण देकर उसे (अपने बेटे को) प्रेरित करेंगे।
यह भी पढ़ें- IND vs SA: David Miller की नजरें Rohit Sharma के T20I रिकॉर्ड पर, 42 रन बनाते ही कर देंगे यह कमाल
4. 'कोहली शायद इस युग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं' - इयान चैपल
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इयान चैपल कोहली के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने 2023 विश्व कप में अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए भारतीय बल्लेबाज की सराहना की। वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स से बात करते हुए चैपल ने कहा कि कोहली शायद इस युग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।
5. रिकॉर्ड बराबरी करने की जरूरत नहीं थी- रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलियाई महान खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने कोहली की सराहना की। साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने 35वें जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की।
पोंटिंग ने कहा था, इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह पूरी तरह से सर्वश्रेष्ठ है, और मैंने यह लंबे समय से कहा है। उन्हें सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने की ज़रूरत नहीं थी।
यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने मुझे 'फिक्सर' कहा... श्रीसंत ने फील्ड पर हुई लड़ाई का किया खुलासा, बोले- अंपायरों से भी की थी बदतमीजी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।