Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amit Mishra Retire: 'मैं डिप्रेशन में था,' संन्यास लेने के बाद अमित मिश्रा का चौंकाने वाला खुलासा, कमबैक की बताई कहानी

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 05:20 PM (IST)

    अमित मिश्रा ने गुरुवार को अपने 25 साल के पेशेवर क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया। लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने साल 2008 में पांच विकेट लेकर टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अवसाद से जूझने के बाद हार नहीं मानी और खुद पर ध्यान केंद्रित किया। मिश्रा ने कहा कि वह उस दौरान खुद से बात किया करते थे।

    Hero Image
    अमित मिश्रा ने डिप्रेशन की कहानी का बताया किस्सा। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने 2003 में डेब्यू किया था। कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण उन्हें पांच साल टीम से बाहर भी रहना पड़ा। इसके चलते वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। इसका खुलासा अमित मिश्रा ने खुद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित मिश्रा ने साल 2003 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीवीएस कप में अपने पहले मैच में मिश्रा ने पांच ओवर गेंदबाजी की और 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

    पांच साल नहीं मिली टीम में जगह

    डेब्यू करने के बाद पांच साल तक अमित मिश्रा को टीम में जगह नहीं मिली। क्योंकि, हरभजन सिंह और अनिल कुंबले दमदार प्रदर्शन कर रहे थे। अनिल कुंबले के चोटिल होने के चलते साल 2008 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला।

    '1-2 साल रहा डिप्रेशन में'

    एएनआई से बात करते हुए अमित मिश्रा ने कहा, जब भी मुझे मौका मिला, मैंने अच्छा प्रदर्शन किया। भले ही मैं इतनी बड़ी लीग में खेला इतनी बड़ी जगहों पर खेला। मैंने वहां खुद को साबित किया। हालांकि, मैं एक से डेढ़ साल तक उदास था। मैं गुस्से में था। मैं प्रदर्शन कर रहा था लेकिन मैं परेशान था कि सेलेक्शन नहीं हो रहा। 1-2 साल बाद मैंने खुद से बात की।

    'खुद से बात करना किया शुरू' 

    अमित मिश्रा ने आगे कहा, मैंने कहा, मैं क्रिकेट खेलना चाहता हूं। मैं क्रिकेट खेल रहा हूं और प्रदर्शन कर रहा हूं। तो मैं इसे कैसे बेहतर बना सकता हूं? मैं अपने क्रिकेट में और क्या जोड़ सकता हूं? मैं अपने छोटे-छोटे प्रदर्शन को कैसे बेहतर बना सकता हूं? मैंने खुद से बात करना शुरू किया। जब मैंने ध्यान देखना शुरू किया तो क्रिकेट को इंजॉय करने लगा।

    'लिए हैं 156 विकेट'

    बता दें कि अमित मिश्रा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 68 मैच खेले और 156 विकेट चटकाए। वह हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते रहे। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में से एक गेंदबाज भी हैं।

    यह भी पढ़ें- ‘जब MS Dhoni भी नहीं रोक पाए खुशी…’, Amit Mishra ने सुनाया 2013 से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

    यह भी पढ़ें- Amit Mishra ने किया संन्‍यास का एलान, 'हैट्रिक' हो या 'पंजा', गेंदबाजी में स्‍थापित किए कई कीर्तिमान

    comedy show banner
    comedy show banner