Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs WI ODI: "मुझे नहीं लगता कि उनकी फॉर्म...", Abhinav Mukund ने Shubman Gill पर दिया बड़ा बयान

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Sat, 29 Jul 2023 03:51 PM (IST)

    गिल 2023 की शुरुआत से ही शीर्ष फॉर्म में थे। उन्होंने खेल के तीनों फॉर्मेट में शतक बनाए थे। इस बीच गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं कर सके है ...और पढ़ें

    Hero Image
    Abhinav Mukund said Shubman Gill form. Image- Twitter

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Abhinav Mukund on Shubman Gill form in  West Indies: अभिनव मुकुंद का मानना है कि वेस्टइंडीज दौरे पर लगातार कम स्कोर करने के चलते शुभमन गिल की खराब फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय नहीं होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 में शानदार फॉर्म में गिल-

    गिल Shubman Gill form 2023 की शुरुआत से ही शीर्ष फॉर्म में थे। उन्होंने खेल के तीनों फॉर्मेट में शतक बनाए थे, जिसमें वनडे में दोहरा शतक भी शामिल था। उन्होंने इस फॉर्म को आईपीएल 2023 IPL 2023 में भी बरकरार रखा, जहां वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप के विजेता बनकर उभरे।

    ऐसे में अब वे वेस्टइंडीज दौरे पर कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं। गिल टेस्ट सीरीज की तीन पारियों के दौरान केवल 45 रन और वनडे में 7 रन बना सके। 

    मुकुंड ने जिओ सिनेमा से की बात-

    अब मुकुंद Abhinav Mukund ने जिओ सिनेमा से गिल के फॉर्म को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि यह वेस्टइंडीज में गिल की विफलता के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि एक दर्शक और एक फेन के रूप में सभी फॉर्मेट को एक दूसरे से न मिलाना जरूरी है।

    क्या बोले मुकुंद-

    मुकुंद ने कहा "मुझे लगता है कि शुभमन गिल की विफलता के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। एक दर्शक और एक भारतीय क्रिकेट प्रशंसक के रूप में यह महत्वपूर्ण है कि सभी फॉर्मेट को एक-दूसरे से न मिलाया जाए। मुझे लगता है कि हम हमेशा फॉर्मेट को मिलाते रहते हैं और हम इस फॉर्मेट को दूसरे से जोड़ देते हैं। टेस्ट फॉर्मेट के मैच अब खत्म हो गए।

    जहां तक वनडे का सवाल है तो शुभमन गिल हमारे शीर्ष खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि उन्हें विश्व कप में जाना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि उनकी फॉर्म चिंता का विषय है।' मुझे यकीन है कि वह धमाकेदार वापसी करेगा।"