Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित शर्मा के संन्यास न लेने पर छिड़ी बहस में कूदे एबी डिविलियर्स, कहा- वह क्यों रिटायर हो?

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 04:11 PM (IST)

    साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने रोहित शर्मा के वनडे से संन्यास न लेने के फैसले का समर्थन किया है। एबी डिविलियर्स का मानना है कि रोहित श ...और पढ़ें

    Hero Image
    रोहित शर्मा के वनडे से संन्यास न लेने पर छिड़ी बहस। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की अटकलों को खारिज कर दिया था। इसके बाद वर्ल्ड क्रिकेट में एक नई बहस छिड़ गई कि क्या रोहित शर्मा ने सही किया या फिर गलत किया। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने रोहित के फैसले को सही ठहराया है। इस फेहरिस्त में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान का भी नाम जुड़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि रोहित शर्मा के पास रिटायरमेंट लेने की कोई ठोस वजह नहीं है। एबी डिविलियर्स का मानना ​​है कि भारतीय कप्तान को अब तक के सबसे महान वनडे कप्तानों में से एक माना जा सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी के समय ऐसा माना जा रहा था कि रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट के बाद वनडे करियर को अलविदा कह देंगे।

    रोहित के जीत के प्रतिशत ज्यादा

    साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा, दूसरे कप्तानों से तुलना करके देखिए रोहित के जीत का प्रतिशत 74 है। आप पूर्व के कप्तानों का इतिहास देख लें। किसका ऐसा उदाहरण मिलता है। यदि वह आगे खेलना चाहते हैं तो वह सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ वनडे कप्तानों में से एक माने जायेंगे। रोहित शर्मा ने खुद कहा है कि वह रिटायर नहीं हो रहे और अपील भी की कि अफवाह न फैलाएं।

    'वह क्यों रिटायर हो?'

    एबी डिविलियर्स ने आगे कहा, वह क्यों रिटायर हों? उनके पास न सिर्फ कप्तानी और बल्लेबाजी में भी बेहतरीन रिकॉर्ड है। फाइनल में 76 रन की पारी खेली, उससे इंडिया को न सिर्फ लाजवाब शुरुआत मिली बल्कि जीत की नींव भी रखी। रोहित ने प्रेशर में आगे आकर टीम का नेतृत्व किया। इसे देखते हुए रोहित शर्मा के पास कोई रीजन नहीं है कि वह रिटायर हों। रोहित शर्मा के रिकॉर्ड ही उनकी कहानी कहते हैं।

    रोहित ने खेली 76 रन की पारी

    बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ। भारत ने चार विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती। रोहित शर्मा ने फाइनल में 83 गेंद पर 76 रन की पारी खेली। रोहित की इस पारी की बदौलत भारत ने 252 रन के टारगेट को आसानी से हासिल किया। श्रेयस और केएल राहुल ने उम्दा पारियां खेली थीं।

    यह भी पढे़ं- 'मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं,' रोहित को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान का बड़ा बयान, बोले- निर्णय लेने का अधिकार...