'मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं,' रोहित को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान का बड़ा बयान, बोले- निर्णय लेने का अधिकार...
भारत को नौ महीने में दूसरा आईसीसी खिताब दिलाने के बाद रोहित ने सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वह वनडे प्रारूप से संन्यास नहीं ले रहे हैं। 37 वर्षीय रोहित ने अब तक 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए प्रतिबद्धता नहीं जताई है लेकिन वेंगसरकर का मानना है कि उनकी मौजूदगी टीम के लिए अच्छी ही होगी। रिकी पोंटिंग ने भी रोहित का समर्थन किया है।
नई दिल्ली, प्रेट्र। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान रोहित शर्मा के संन्यास की 'अनावश्यक' अटकलों ने पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर को बेहद निराश किया। क्योंकि उनका मानना है कि मौजूदा भारतीय कप्तान जैसे महान खिलाड़ियों को अपने भविष्य पर फैसला करने के लिए समय मिलना चाहिए।
नौ महीने में भारत को दूसरा आईसीसी खिताब दिलाने के बाद रोहित ने सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वह वनडे प्रारूप से संन्यास नहीं ले रहे हैं। 37 वर्षीय रोहित ने अब तक 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए प्रतिबद्धता नहीं जताई है, लेकिन वेंगसरकर का मानना है कि उनकी मौजूदगी टीम के लिए अच्छी ही होगी।
'मैं कोई ज्योतिषी नहीं'
वेंगसरकर ने कहा, मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं। 2027 विश्व कप तक अभी बहुत सारे मैच होने हैं। बहुत कुछ उनकी फार्म और फिटनेस पर निर्भर करेगा। इस समय कुछ भी कहना उचित नहीं है लेकिन वह कप्तान और खिलाड़ी दोनों के रूप में शानदार रहे हैं। मुझे नहीं पता कि लोगों ने उनके संन्यास पर क्यों अटकलें लगाईं, यह गैरजरूरी है। उनके जैसे कद के खिलाड़ी को अपने भविष्य के बारे में निर्णय करने का अधिकार होना चाहिए।
वेंगसरकर ने कहा, वह इस समय जिस तरह से खेल रहे हैं वह शानदार है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक बनाए हैं। मैं उनके बारे में और क्या कह सकता हूं। विराट और रोहित जैसे खिलाड़ी बड़े मैच के खिलाड़ी हैं, जितना बड़ा मंच होगा, प्रदर्शन उतना ही बेहतर होगा। टीम के ²ष्टिकोण से यह बहुत महत्वपूर्ण है। उनकी मौजूदगी ही विपक्षी टीम का मनोबल गिरा देती है।
रिकी पोंटिंग ने भी किया समर्थन
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि रोहित शर्मा अब भी दमदार खिलाड़ी हैं तथा वह 2027 में साउथ अफ्रीका, जिंबाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम का नेतृत्व करना जारी रख सकते हैं।
पोंटिंग ने कहा, जब आप अपने करियर के इस पड़ाव के करीब पहुंचते हैं तो हर कोई आपके संन्यास लेने का इंतजार कर रहा होता है। मैं नहीं जानता कि ऐसा क्यों होता है। वह भी तब जबकि आप अच्छा खेल रहे हो जैसा कि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अच्छी पारी खेली थी।
पोंटिंग ने आगे कहा, मुझे लगता है कि वह उन सवालों को हमेशा के लिए खत्म करने की कोशिश कर रहे थे और कह रहे थे, नहीं, मैं अब भी काफी अच्छा खेल रहा हूं। मुझे इस टीम में खेलना पसंद है। मुझे इस टीम का नेतृत्व करना पसंद है। मेरे लिए इसका मतलब यह है कि उनके मन में 2027 में होने वाले अगले वनडे विश्व कप में खेलना लक्ष्य होना चाहिए।
यह भी पढे़ं- 'मैं उन्हें गाली देता हूं पर...' रोहित शर्मा ने फील्ड पर गुस्सा करने का बताया कारण, कुलदीप यादव दो बार बने शिकार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।