Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aaron Finch Retirement: एरोन फिंच ने फैंस और परिवार का किया शुक्रिया अदा, 2024 में खेलने को लेकर कही ये बात

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 07 Feb 2023 08:01 AM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज एरोन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। फिंच ने अपने करियर में पांच टेस्ट 146 वनडे और 103 टी20 मैच खेले हैं। साल 2021 में एरोन फिंच के कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता है।

    Hero Image
    ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के स्टार और सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इससे पहले वो वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। गौरतलब है कि कुछ ही दिनों में ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच बॅार्डर गावस्कर ट्रॅाफी का आयोजन होने वाला है। फिंच ने अपने करियर में पांच टेस्ट, 146 वनडे और 103 टी20 मैच खेले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संन्यास को लेकर फिंच ने कहा कि मुझे इस बात का अहसास है कि मैं अब 2024 का टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाऊंगा। ऐसे में रिटायरमेंट लेने का यह सही समय है। मैं अपने परिवार, पत्नी, टीम, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने पूरे करियर के दौरान मुझे सपोर्ट किया। उन्होंने फैंस को भी धन्यवाद कहा।

    एरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने जीता था टी20 वर्ल्ड कप

    36 वर्षीय फिंच ने आगे कहा कि टीम की सफलता वह है जिसके लिए आप खेल खेलते हैं और 2021 में टी20 विश्व कप की पहली जीत और 2015 में घरेलू सरजमीं पर वनडे विश्व कप उठाना ऐसी दो यादें होंगी जिन्हें मैं सबसे ज्यादा याद रखूंगा।

    फिंच ने 38.89 की औसत से 5,406 एकदिवसीय रन बनाए और टी20 में 34.28 की औसत से 3,120 रन बनाए। बता दें कि साल 2021 में एरोन फिंच के कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता है। इसके अलावा साल 2015 में माइकल क्लार्क की कप्तानी में खेलते हुए विश्व कप का खिताब जीतने वाले टीम का हिस्सा भी थे।

    यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 'एशेज से भी बड़ा है भारत में सीरीज जीतना', ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़‍ियों ने खोले अपने दिल के राज