Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: 'एशेज से भी बड़ा है भारत में सीरीज जीतना', ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़‍ियों ने खोले अपने दिल के राज

    Border Gavaskar Trophy भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्‍ट नागपुर में शुरू होगा। ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़‍ियों ने बताया कि भारत में टेस्‍ट सीरीज जीतने के क्‍या मायने हैं। उन्‍होंने इसे एशेज से बड़ी जीत करार दिया।

    By AgencyEdited By: Abhishek NigamUpdated: Mon, 06 Feb 2023 10:55 PM (IST)
    Hero Image
    ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने बताया कि भारत के खिलाफ जीत एशेज से भी बड़ी

    नागपुर, प्रेट्र। स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर सहित ऑस्‍ट्रेलिया के शीर्ष खिलाड़‍ियों का मानना है कि भारत में टेस्ट सीरीज जीतना एशेज जीतने से बड़ी उपलब्धि है। स्मिथ ने सोमवार को क्रिकेट डाट काम डाट एयू पर अपलोड वीडियो में कहा, 'सीरीज की बात छोड़‍िए, भारत में एक टेस्ट जीतना भी चुनौतीपूर्ण है। हम अगर ऐसा करने में सफल रहे तो यह काफी बड़ी बात होगी। मुझे लगता है कि अगर आप भारत में टेस्ट सीरीज जीतते हैं तो यह एशेज जीत से बड़ी सफलता है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वार्नर ने कहा, 'पिछली एशेज का हिस्सा बनना शानदार था, लेकिन भारत जाना और भारत को भारत में हराना हमारे लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे कठिन चुनौती है। मैं दौरे के लिए उत्सुक हूं, यह हमेशा एक कठिन परीक्षा होती है। इस दौरे पर मैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों के खिलाफ खुद को परखने के लिए तैयार हूं।'

    तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा, 'काफी समय हो गया जब ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत में टेस्ट सीरीज अपने नाम की हो। विश्व क्रिकेट में यह हर किसी का लक्ष्य भारत में कोशिश करना और जीतना होता है।'

    तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क ने कहा, 'भारत में टेस्ट सीरीज जीतना किसी भी टीम के लिए सिर पर ताज के समान है। अगर हम भारत दौरे और इंग्लैंड दौरे पर एशेज में जीत दर्ज करते हैं तो यह शानदार उपलब्धि होगी।'

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli के पास Sachin Tendulkar के महा रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका, लंबे अरसे से फैंस को है इंतजार

    यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 2-0 के अंतर से बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी जीतेगी ये टीम, रवि शास्‍त्री ने की बड़ी भविष्‍यवाणी