Champions Trophy 2025 के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी अपनी पसंदीदा भारतीय टीम, दो स्टार्स को बाहर करके चौंकाया
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का चयन किया है। अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने सिलेक्शन को लेकर अपनी संभावित भारतीय टीम का एलान किया। उन्होंने रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी और ओपनिंग बैटर के रूप में चुना। उन्होंने शुभमन गिल यशस्वी जायसवाल विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को भी टीम में जगह दी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Aakash Chopra Predicted Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है। इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत किया जाना है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच दुबई और पाकिस्तान में खेले जाने है। टूर्नामेंट का पहला मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच में कराची में खेला जाना है।
वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया का चयन किया है। आकाश चोपड़ा ने चुनी गई भारतीय टीम में दो खिलाड़ियों को बाहर कर हर किसी को हैरानी में डाल दिया है। आइए जानते हैं आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई भारतीय टीम।
Aakash Chopra ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का किया चयन
दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का चयन किया है। अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने सिलेक्शन को लेकर अपनी संभावित भारतीय टीम का एलान किया। उन्होंने रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी और ओपनिंग बैटर के रूप में चुना।
आकाश ने कहा कि रोहित शर्मा बतौर ओपनर और कप्तान, इसमें कोई शक की बात नहीं। साल 2023 वनडे विश्व कप की शुरुआत से उन्होंने कुल 14 पारियां खेलते हुए 754 रन बनाए है। इस दौरान उनका औसत 54 का रहा और उनके बल्ले से 5 हाफ सेंचुरी और 130 का स्ट्राइक रेट रहा।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऋषभ पंत, निकोलस, मिचेल या एडेन? कौन बनेगा LSG का कप्तान; जल्द ही होगा बड़ा एलान
आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को भी चुना है। उन्होंने इस दौरान कहा कि शुभमन गिल के नंबर उतने अच्छे नहीं, लेकिन विश्व कप में 12 पारियों में जिस तरह से उन्होंने 37 की औसत से 411 रन बनाए। कुछ ज्यादा खास नहीं। ऐसे में यशस्वी जायसवाल को भी टीम में शामिल किया गया है। अब यशस्वी या शुभमन गिल दोनों में से किसी एक को ही प्लेइंग-11 में मौका मिलेगा।
आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली को भी भारतीय टीम में चुना। उन्होंने कहा कि विराट कोहली का टीम में होने में कोई शक नहीं। उन्होंने पिछली 14 पारियों में 3 शतक और 74 की औसत से बल्लेबाजी की है। श्रीलंका के खिलाफ वह रन नहीं बना सके, लेकिन विश्व कप में उन्होंने बल्ले से रन बनाए।
आकाश चोपड़ा ने इन दो खिलाड़ियों को अपनी पसंदीदा भारतीय टीम में नहीं दी जगह
चोपड़ा ने हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को भी टीम में जगह दी। उन्होंने तीन स्पिनर में जडेजा, पटेल और यादव को रखा। वहीं, पेसर में शार्दुल ठाकुर को नजरअंदाज किया गया और जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह को भारतीय टीम में जगह मिली। हालांकि, उन्होंने टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (सूर्या) और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को नजरअंदाज किया।
Champions Trophy के लिए Aakash Chopra द्वारा चुनी गई भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।