Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ T20: माही भाई यहां हैं…रिपोर्टर के सवाल पर Hardik Pandya ने दिया खूबसूरत जवाब

    Ind vs NZ Hardik Pandya MS Dhoni भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच रांची में खेला जाएगा। दोनों टीमें रांची पहुंच गई हैं। मैच की पूर्व संध्या पर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम से मुलाकात की।

    By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 27 Jan 2023 03:10 PM (IST)
    Hero Image
    धोनी के साथ हार्दिक पांड्या और विराट कोहली। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Ind vs NZ Hardik Pandya MS Dhoni : ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल संपन्न टी20 विश्व कप 2022 के बाद से भारतीय टी20 टीम का नेतृत्व हार्दिक पांड्या कर रहे हैं। कई दिग्गज क्रिकेटरों और फैंस ने हार्दिक पांड्या को पूर्णकालिक कप्तान बनाए जाने की मांग की है। साल की शुरुआत में हार्दिक ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। अब वह एक बार फिर सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के लिए यंग टीम के साथ उतरेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच रांची में खेला जाएगा। दोनों टीमें रांची पहुंच गई हैं। मैच की पूर्व संध्या पर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम से मुलाकात की। साथ ही खिलाड़ियों से लंबे समय तक बातें की। हार्दिक पांड्या उनसे मिलने के लिए उनके होटल भी गए। इसके अलावा सोशल मीडिया पर उनके साथ की एक तस्वीर शेयर की।

    माही भाई का यहां होने टीम के लिए फायदेमंद

    मैच से पहले हार्दिक पांड्या से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान धोनी से हुई मुलाकात के बारे में एक रिपोर्ट्स ने सवाल किया। इस पर हार्दिक ने कहा, “माही भाई यहां हैं, जो हमारे लिए बहुत अच्छी बात है। हमने उनसे मुलाकात की और रांची की पिच को लेकर बातचीत की।”

    वनडे मैच में भारत ने किया क्लीन स्वीप

    हार्दिक ने आगे कहा, “हमने मैच के बारे में बात की। हम साथ खेले हैं, मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। अगर वह यहां है तो उनसे जीतना भी ज्ञान ले सकते हैं ले लेना चाहिए। यह टीम और हमारे लिए बेहरत होगा।” बता दें कि हार्दिक पांड्या हालही में खत्म हुई वनडे सीरीज में उपकप्तान बनाए गए थे। रोहित की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड पर 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st T20 Pitch Report: भारत-न्यूजीलैंड पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट व मौसम का हाल

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ T20I : भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच अब शुरू होगी टी20 की जंग, यहां देखें पूरा शेड्यूल