Harsh V. Pant

हर्ष वी. पंत दिल्ली स्थित ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के वाइस प्रेसीडेंट हैं एवं अंतरराष्ट्रीय संबंधों के प्रोफेसर हैं। उनका शोध प्रमुख रूप से एशियाई सुरक्षा, दक्षिण एशिया की राजनीति और वैश्विक शक्ति संतुलन पर केंद्रित है। वे आईआईएम बेंगलुरु, पेन यूनिवर्सिटी, मैक्गिल यूनिवर्सिटी, मेलबर्न यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों में विज़िटिंग प्रोफ़ेसर और फेलो रह चुके हैं। पंत कई किताबों के लेखक हैं जैसे दि यूएस पिवट एंड इंडियन फॉरेन पॉलिसी, हैंडबुक ऑफ इंडियन डिफेंस पॉलिसी और इंडियाज अफगान मडल जैसी किताबें भी लिखी हैं। वे जापान टाइम्स, वॉल स्ट्रीट जर्नल, हिंदुस्तान टाइम्स, दि डिप्लोमैट आदि में नियमित रूप से लेख लिखते हैं।