Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TS Singh Deo बोले- मौका मिला तो मैं भी बनूंगा CM और जनता के लिए करूंगा काम, PM पद को लेकर कही दिलचस्प बात

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Fri, 24 Feb 2023 05:06 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा हर कोई सीएम बनना चाहता है। मेरा चेहरा भी सीएम पद के लिए था। मौका मिला तो मैं भी सीएम बनूंगा और जनता के लिए काम करूंगा। बता दें कि रायपुर में कांग्रेस का 85वां राष्‍ट्रीय अधिवेशन चल रहा है।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की फाइल फोटो।(फोटो सोर्स: एएनआइ)

    रायपुर, एएनआइ| छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का 85वां राष्‍ट्रीय अधिवेशन चल रहा है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा है कि हर कोई सीएम बनना चाहता है। मेरा चेहरा भी सीएम पद के लिए था। मौका मिला तो मैं भी सीएम बनूंगा और जनता के लिए काम करूंगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री के पद को लेकर आगे कहा कि मुझे लगता है कि पीएम के चेहरे के लिए चुनाव इस बात पर निर्भर करता है कि किस पार्टी की राष्ट्रीय स्तर पर अधिक उपस्थिति है। बता दें कि टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ की राजनीति में काफी सक्रिय हैं। इन्होंने राज्य में कांग्रेस पार्टी को साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव को जिताने में काफी मदद की थी।

    कांग्रेस के कई नेता अधिवेशन में हुए शामिल

    कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सचिन पायलट के अलावा कई दिग्गज पहुंच चुके हैं। अधिवेशन से पहले कांग्रेस की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हो रही है। अधिवेशन में किन-किन मुद्दों पर चर्चा हो और किस तरह से रणनीति बने इसको लेकर दिशा-निर्देश दिया जाएगा। गौरतलब है कि अधिवेशन के पहले दिन गांधी परिवार के सदस्य गायब दिखे।

    अधिवेशनके बाद पार्टी और मजबूत होकर उभरेगी: सचिन पायलट

    अधिवेशन में शामिल कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, इस सत्र के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के सदस्यों के लिए एक नया संदेश जाएगा। सत्र में जो प्रस्ताव पारित किए जाएंगे, उन्हें जमीनी स्तर पर ले जाया जाएगा। 2024 के लिए एनडीए सरकार की उल्टी गिनती इसके साथ शुरू हो गई है। अधिवेशनके बाद पार्टी और मजबूत होकर उभरेगी।'

    बता दें कि अधिवेशन में राजनीतिक प्रस्ताव सबसे अहम होगा जिसमें विपक्षी गठबंधन की तस्वीर को लेकर पार्टी का रुख स्पष्ट किया जाएगा। आखिरी दिन पांच सूत्री घोषणा के रूप में 2024 के लिए रोडमैप का एलान होगा।

    यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आज से कांग्रेस का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन, सचिन पायलट बोले- एनडीए की उल्टी गिनती शुरू