Bijapur Naxal Encounter: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, सर्च आपरेशन जारी
Bijapur Naxal Encounter छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया है। शनिवार सुबह 8 बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जवानों के बीच ये मुठभेड़ हुई थी।
बीजापुर, जागरण आनलाइन डेस्क। Bijapur Naxal Encounter: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया है। बीजापुर के एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने जानकारी देते हुए कहा कि यह मुठभेड़ मिरतूर थाना क्षेत्र के पोमरा जंगलों में हुई।
मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हुई
वहीं, खबर मिली है कि मौके से हथियार भी बरामद किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बीती शाम सुरक्षाबलों के जवान नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे। वहीं शनिवार सुबह 8 बजे के करीब सीआरपीएफ, डीआरजी और एसटीएफ के जवानों के साथ मुठभेड़ हो गई।
पोमरा के जंगल में तलाशी अभियान
मिरतूर थाना क्षेत्र के पोमारा जंगलों में डीवीसीएम मोहन कड़ती, डीवीसीएम सुमित्रा, मटवारा एलओएस कमांडर रमेश और 30-40 माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिस पर सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की और सुबह करीब साढ़े सात बजे पुलिस ने पोमरा के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया।
फिलहाल सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। यह सफलता डीआरजी, एसटीएफ और केरिपु फोर्स की संयुक्त कार्रवाई से हासिल हुई है।
यह भी पढ़ें -
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।