Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्‍तीसगढ़ की देवी चंडी की महिमा है अपरंपार, 15 साल से मां के दर्शनों के लिए आता है भालुओं का परिवार

    By Jagranv NewsEdited By: Babita Kashyap
    Updated: Fri, 30 Sep 2022 01:11 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के सुरम्य पर्वत की चोटी पर स्थित देवी चंडी (घुंचपाली) के भव्‍य मंदिर में पिछले 15 सालों से भालू का परिवार मां के दर्शन के लिए आता है। भक्त उन्हें प्रसाद खिलाते हैं फोटो खिंचवाते हैं। भालुओं की अठखेलियां देखने के लिए माता का ये मंदिर काफी प्रसिद्ध है।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ की देवी चंडी के दर्शन के लिए भालू का परिवार हर साल यहां आता है

    रायपुर, जागरण आनलाइन डेस्‍क। Navratri 2022: छत्तीसगढ़ की देवी चंडी (घुंचपाली) की महिमा अपरंपार है। शहर, राज्य के अलावा अन्य दूरदराज के इलाकों से भी श्रद्धालु साल भर मां के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। शहर से पांच किमी की दूरी पर सुरम्य पर्वत की चोटी पर मां चंडी का भव्य मंदिर है। लोग यहां भालू को देखने भी आते हैं। भालुओं का परिवार साल भर हर शाम पूजा के समय यहां पहुंचता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भक्त उन्हें प्रसाद खिलाते हैं, फोटो खिंचवाते हैं। भालुओं की अठखेलियां देखने के लिए माता का ये मंदिर काफी प्रसिद्ध है। भालू का परिवार करीब 15 साल से यहां नियमित रूप से आता है। अभी तक भक्तों को इनसे अब तक कोई नुकसान नहीं हुआ है। मंदिर के लिए लोग बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन से सीधे पैदल, ऑटो और अन्य वाहनों से घुंचपाली मंदिर पहुंच सकते हैं।

    200 साल पुराना है मंदिर का इतिहास

    छत्‍तीसगढ़ के मां चंडी घुंचपाली मंदिर ट्रस्ट के सचिव दानवीर शर्मा, पुजारी टिकेश्वर प्रसाद तिवारी, आचार्य स्वामी चैतन्य अग्निशिखा से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के इतिहास का अभी पता नहीं चला है। यह मंदिर दो सौ साल से भी ज्यादा पुराना है।

    पहले यहां जमींदार पूजा करने आते थे। तब यह तंत्र ध्यान का केंद्र हुआ करता था। महिलाएं पुरुषों के साथ माता के मंदिर में पूजा करने आती थीं, लेकिन तब महिलाओं को यहां प्रसाद खाने की मनाही थी। हालांकि अब महिलाएं भी प्रसाद ग्रहण करती हैं।

    यहां मनोकामनाएं जोत जलाई जाती है

    1964-65 में थानेदार महाराज सिंह ने पहाड़ी पर मंदिर में पत्थर की व्यवस्था करवाई ताकि श्रद्धालु बैठ सकें। यहां मनोकामनाएं जोत जलाई जाती है, इस नवरात्र में यहां 6371 जोतें प्रज्वलित हो रही हैं।

    1993: स्वामी चैतन्य अग्निशिखा महाराज के मार्गदर्शन में यहां एक समिति का गठन किया गया और मंदिर को बेहतर रूप देने का काम शुरू हुआ। क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण इलाकों के लोग मां में आस्‍था रखते हैं और शुभ कार्य शुरू करने के लिए मां चंडी के दरबार में पहुंचते हैं।

    मंदिर की विशेषता

    मंदिर के पुजारी टिकेश्‍वर प्रसाद तिवारी ने बताया कि यहां नवरात्र में हजारों भक्‍त अपनी मनोकामना जोत जलाकर जाते हैं। यहां भालुओं का आगमन, मुक्त आवाजाही, भक्तों को कोई नुकसान नहीं, सुंदर प्रकृति लोगों को आध्यात्मिक, आध्यात्मिक सुख प्रदान करती है।

    यह भी पढ़ें-

    Online Shopping Tips:आनलाइन शापिंग करते समय रहें सावधान, लुभावने आफर ठग लेंगे आपको

    Navratri 2022: जबलपुर सेंट्रल जेल के 800 कैदियों ने रखा उपवास, खुद तैयार की दुर्गा मां की प्रतिमा