Move to Jagran APP

Swara Bhaskar In Raipur: खाली बैठे लोग कर रहे फिल्मों का बायकाट, इससे फर्क नहीं पड़ता: स्वरा भास्कर

Swara Bhaskar In Raipur बालीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने रायपुर में कहा कि खाली बैठे लोगों ने इंटरनेट मीडिया में बायकाट बालीवुड का ट्रेंड चलाया हुआ है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इस मौके पर उन्होंने भूपेश सरकार की तारीफ की।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Fri, 16 Sep 2022 09:30 PM (IST)Updated: Fri, 16 Sep 2022 09:30 PM (IST)
Swara Bhaskar In Raipur: खाली बैठे लोग कर रहे फिल्मों का बायकाट, इससे फर्क नहीं पड़ता: स्वरा भास्कर
खाली बैठे लोग कर रहे फिल्मों का बायकाट, इससे फर्क नहीं पड़ता: स्वरा भास्कर। फोटो जेएनएन

रायपुर, जेएनएन। Swara Bhaskar In Raipur: बालीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur) में छग हाट में कहा कि खाली बैठे लोगों ने इंटरनेट मीडिया में बायकाट बालीवुड का ट्रेंड चलाया हुआ है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हाल ही में रिलीज हुई ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का भी लोगों ने बायकाट किया था पर फिल्म अच्छी थी तो इसका कोई असर नहीं हुआ। मुझे नहीं लगता इन जैसी चीजों से कोई फर्क पड़ता होगा। फिल्मों के बिजनेस प्रभावित होने की बात है तो यह मेरे क्षेत्र का विषय नहीं है।

loksabha election banner

भूपेश सरकार के कामकाज की तारीफ की

इस मौके पर स्वरा भास्कर ने अपने बयान में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार (Bhupesh Sarkar) के कामकाज की जमकर तारीफ की। उनके मुताबिक, छत्तीसगढ़ में सरकार जिस तरह काम कर रही है, वैसा ही काम सरकार को करना चाहिए। रायपुर में इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में जैसा काम हुआ है, इसे देखकर लगता है यह चंडीगढ़, इंदौर, भोपाल जैसे शहरों से कहीं भी कमतर नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नवाचार से जनता से गोबर व गोमूत्र खरीदकर इससे पेंट, कीटनाशक बनाए जा रहे हैं। मैं शासकीय आत्मानंद विद्यालय गई। यह देखना आश्चर्यजनक रहा कि सरकारी स्कूल में विश्वस्तरीय शिक्षा बच्चों को मिल रही है।

खुद भी बनाने लगीं घड़ा

रायपुर (Raipur) में स्वरा भास्कर ने पंडरी स्थित छग हाट में स्थानीय शिल्पकारों के माटी शिल्प, घड़वा शिल्प, हैंडलूम, हथकरघा विभाग से तैयार खादी के वस्त्रों आदि को देखा। परंपरागत बुनकरों व माटी शिल्पकारों के साथ महिला समूह के बनाए गए उत्पाद देखे। माटी शिल्प में हाथ आजमाए, खादी की खरीदारी भी स्वरा माटी शिल्प के स्टाल में घड़ा तैयार होता देख खुद को रोक नहीं सकीं। स्वरा इस दौरान खुद भी घड़ा बनाने लगीं। इस दौरान घड़े की बनती-बिगड़ती शक्ल के साथ स्वरा भास्कर के चेहरे के भाव भी बदलते रहे। इसके बाद स्वरा भास्कर ने यहां बिलासा हैंडलूम से स्वरा ने तीन साड़ियां खरीदीं।

यह भी पढ़ेंः स्वरा भास्कर ने बताया आजादी का असली मतलब, वीडियो देख यूजर्स ने लगाई क्लास


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.