Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे की अस्थि विसर्जित कर लौट रहे छत्तीसगढ़ के परिवार के 8 सदस्यों की सड़क हादसे में मौत, ट्रक से टकराई बोलेरो

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Tue, 22 Nov 2022 09:47 PM (IST)

    बोलेरो वाहन की ट्रक से आमने सामने की टक्कर हो गई। बोलेरो में सवार दस में से छह सदस्यों की मौत मौके पर ही हो गई। चार घायलों में से दो की मौत भद्राचलम अस्पताल में हुई। गंभीर रूप से घायल दो अन्य का उपचार किया जा रहा है।

    Hero Image
    Chhattisgrah के छह लोगों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत व तीन घायल, फाइल फोटो

    रायपुर, जागरण डिजिटल डेस्क : छत्तीसगढ़ के एक ही परिवार के आठ सदस्यों की आंध्र प्रदेश के चिंतूर के निकट मंगलवार को हुए हादसे में मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दो लोग तेलंगाना के भद्राचलम के अस्पताल में दाखिल हैं। हादसा, बोलेरो वाहन की ट्रक से आमने सामने की टक्कर से हुआ। हादसे में कोंडागांव जिले के ग्राम बम्हनी निवासी मनीराम ठाकुर परिवार के दस मेंबर उनके बेटे सज्जन सिंह ठाकुर की अस्थि का विसर्जन करने के लिए भद्राचलम गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वापसी के दौरान उनके बोलेरो वाहन की ट्रक से आमने सामने की टक्कर हो गई। बोलेरो में सवार दस में से छह सदस्यों की मौत मौके पर ही हो गई। चार घायलों में से दो की मौत भद्राचलम अस्पताल में हुई। गंभीर रूप से घायल दो अन्य का उपचार किया जा रहा है।

    यह हादसा छत्तीसगढ़ सीमा से करीब 20 किमी दूर एटरालपल्ली थाना क्षेत्र के बोड़ेगुड़ेम चिंतूर में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो पलटकर दूर उछल गई और ट्रक सड़क से नीचे उतर गया। बोलेरो में सामने बैठे दो लोग वाहन में ही चिपक गए। बोलेरो से मृतकों के शव व घायलों को निकालने में तीन घंटे से अधिक का समय लगा। वाहन के अगले हिस्से को कटर से काटकर शवों को निकाला गया।

    परिवार में बहू व पोता ही रह गए

    मनीराम ठाकुर का बेटा सज्जन सिंह ठाकुर सहायक आरक्षक था और धनोरा थाने में पदस्थ था। एक सप्ताह पहले उसने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उसकी अस्थि का विसर्जन करने के लिए बहू श्वेता को घर पर छोड़कर परिवार के अन्य सभी सदस्य भद्राचलम गए थे। सज्जन व श्वेता का एकमात्र पुत्र दिव्यांश (07) भी बोलेरो में सवार था। वह गंभीर रूप से घायल है। उसका उपचार भद्राचलम में चल रहा है। मनीराम के परिवार में अब सिर्फ बहू श्वेता व पोता दिव्यांश ही बचे हैं। अन्य सभी हादसे का शिकार हो गए।

    यह भी पढ़ें - Chhattisgarh के बालोद में प्रेमी जोड़ा के प्रेम-विवाह का घर वालों ने किया विरोध तो जहर पीकर दे दी जान

    यह भी पढ़ें - Bhanupratappur ByPoll: भाजपा प्रत्याशी पर लटकी अयोग्यता की तलवार, चुनाव आयोग लेगा निर्णय