श्रद्धा मर्डर केस ने दिलाई आकांक्षा हत्याकांड की याद, लिव-इन पार्टनर की हत्या कर सीरियल किलर बना था शख्स
2016 को सीरियल किलर उदयन दास (अब रायपुर जेल में) ने अपनी 28 वर्षीय लिव-इन पार्टनर आकांक्षा उर्फ श्वेता शर्मा की भोपाल में हत्या कर दी। उसके शव को धातु के डिब्बे में बंद कर कंक्रीट डाल कर एक मकबरा बना दिया। उसने ब्लाक को संगमरमर से ढक दिया।

रायपुर, जागरण डिजिटल डेस्क : दिल्ली में श्रद्धा वालकर की नृशंस हत्या ने छह साल पहले छत्तीसगढ़ रायपुर और मध्य प्रदेश में हुए ऐसे ही मामले की याद दिला दी। 16 जुलाई, 2016 को सीरियल किलर उदयन दास (अब रायपुर जेल में) ने अपनी 28 वर्षीय लिव-इन पार्टनर आकांक्षा उर्फ श्वेता शर्मा की भोपाल में हत्या कर दी और उसके शव को धातु के डिब्बे में बंद कर कंक्रीट डाल कर एक मकबरा बना दिया। उसने ब्लाक को संगमरमर से ढक दिया।
2010 में अपने माता-पिता की हत्या की थी
मध्य प्रदेश और रायपुर पुलिस की संयुक्त जांच के बाद आरोपित एक सीरियल किलर निकला, जिसमें राजफाश हुआ कि दास ने 2010 में अपने माता-पिता की हत्या कर दी थी और उनके शवों को अपने रायपुर के बगीचे में गाड़ दिया था। जैसा कि पुलिस का दावा है, सीरियल किलर उदयन दास भी श्रद्धा के हत्यारे आफताब अमीन पूनावाला की तरह कई जिंदगियां एक साथ जी चुका था। इसके लिए उन्होंने अपने माता-पिता और गर्लफ्रेंड आकांक्षा को इंटरनेट मीडिया पर जिंदा रखा। वह खुद उनके फेसबुक अकाउंट से पोस्ट करता था। पूरी भयानक घटना का राजफाश पीड़िता के परिवार द्वारा कोलकाता के बांकुड़ा पुलिस में उसके पैतृक स्थान पर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के बाद हुआ।
पुलिस को गुमराह कर खुद को निर्दोष किया साबित
घटना को याद करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि ने कहा कि आरोपित ने पूरा खेल चालाकी से खेला और पश्चिम बंगाल पुलिस को समझाने में कामयाब रहा कि वह निर्दोष है। बंगाल पुलिस दो बार यहां आई लेकिन खाली हाथ लौट गई क्योंकि आरोपित काफी स्मार्ट था। बाद में, वे भोपाल पुलिस से मदद मांगी और पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू की।
भाई ने आकांक्षा क किया था नंबर ट्रेस
अधिकारी के मुताबिक, आरोपित जो छत्तीसगढ़ का मूल निवासी था और पीड़िता, जो पश्चिम बंगाल से थी। इंटरनेट मीडिया पर एक-दूसरे से दोस्ती हुई। वे नई दिल्ली में रहे। वे जून 2016 में भोपाल चले गए। पीड़िता ने परिवार को बताया कि उसे अमेरिका में नौकरी मिल गई है। जुलाई 2016 के बाद आकांक्षा का स्वजनों से संपर्क बंद हो गया और जब उसके भाई ने नंबर ट्रेस किया तो उसकी लोकेशन भोपाल निकली। घर वालों को शक था कि आकांक्षा उदयन के साथ रह रही है। दिसंबर 2016 में, आकांक्षा के लापता होने की सूचना मिली थी।
जांच के बाद किया जुर्म कबूल
जांच के दौरान, दास ने अपराध स्वीकार किया और राजफाश किया कि उसने उसे मार डाला क्योंकि उसे दास के पिछले जीवन के बारे में पता चला, जिसमें रायपुर में उसके माता-पिता की हत्या भी शामिल थी और उसके बाद वह वापस पश्चिम बंगाल जाना चाहती थी। इसके अलावा, जब रायपुर में उसके माता-पिता के बारे में जांच की गई तो उसने यह भी स्वीकार किया कि उसने अपने माता-पिता की हत्या कर दी थी और उनके शव रायपुर में उनके घर के आंगन में दफनाए गए थे। जिसके बाद रायपुर पुलिस ने उस घर के आंगन से दो शव बरामद किए।
हत्या कर चतुराई से बीमा के पैसे भी हड़पे
अधिकारी ने बताया कि दास के मामले को क्लिनिकल मनोवैज्ञानिक द्वारा बिल्कुल चार्ल्स शोभराज के मामले के रूप में वर्णित किया गया था, जहां उन्हें मनोरोगी व्यक्तित्व विकार से पीड़ित बताया गया था। चार्ल्स शोभराज को एशिया का सबसे बड़ा सीरियल किलर माना जाता है। उदयन दास भी साइकोपैथी पर्सनैलिटी डिसआर्डर का शिकार था और उसने न केवल एक-एक करके तीन हत्याएं की थीं, बल्कि चतुराई से पुलिस को भी चकमा देकर अपने नाम पर आने वाले पैसों को हड़प लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।