Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 18 नक्सली ढेर; कमांडर जगदीश भी मारा गया

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 12:38 PM (IST)

    सुकमा जिले के गोगुंडा की पहाड़ी में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुबह से फायरिंग हो रही है। सुरक्षाबलों को इस ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिल सकती है। नक्सलवाद खात्मे को लेकर जवान आक्रामक हैं। अभी तक 18 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई है।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़ (फाइल फोटो)

    जेएनएन, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के केरलापाल इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों ने एक बड़ी मुठभेड़ में 18 नक्सलियों को मार गिराया है। क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया सूचना मिली थी।

    जिले के केरलापाल थानाक्षेत्र के गोगुंडा की पहाड़ी पर नक्सली कमांडर जगदीश के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद डीआरजी और सीआरपीएफ के जवान रवाना हुए। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 18 नक्सलियों को ढेर कर दिया। हालांकि, मुठभेड़ में दो जवानों के घायल होने की खबर सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मार्च 2026 तक खत्म कर देंगे नक्सलवाद- अमित शाह'

    गृह मंत्री अमित शाह ने सुकमा में हुए मुठभेड़ को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्क किया है। उन्होंने लिखा, "नक्सलवाद पर एक और प्रहार! हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक अभियान में 18 नक्सलियों को ढेर कर दिया है और स्वचालित हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है।"

    उन्होंने आगे लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित हैं हथियार रखने वालों से मेरी अपील है कि हथियार और हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता, केवल शांति और विकास ही बदलाव ला सकता है।"

    रात 12 बजे ऑपरेशन के लिए रवाना हुए थे जवान

    जानकारी के मुताबिक, गोगुंडा इलाके में कमांडर जगदीश के होने की सूचना पर रात 12 बजे डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था। जहां सुबह 6 बजकर 50 मिनट में गोलीबारी शुरू हुई।

    इस ऑपरेशन में घायल हुए दोनों जवानों को उपचार के लिए रायपुर भेजा जाएगा। वहीं मुठभेड़ को एसपी किरण चव्हाण ने वॉर रूम से मॉनीटर किया है। मुठभेड़ के दौरान ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद हुए हैं।

    बस्तर में IED ब्लास्ट में एक जवान घायल

    सुकमा छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सबसे अधिक प्रभावित जिलों में से एक है, जहां पहले भी कई नक्सली हमले हो चुके हैं। इससे पहले शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट होने से एक जवान घायल हो गया था।

    बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया, "बेड़माकोटी की ओर नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में एक जवान घायल हो गया। घायल जवान का नारायणपुर के जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया।" आईजी ने बताया कि प्रारंभिक उपचार के बाद घायल जवान की हालत स्थिर हो गई है।

    CG News: इस साल मारे गए 78 नक्सली, अमित शाह के दौरे के दौरान किया बीजापुर बंद का आह्वान