Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CG News: इस साल मारे गए 78 नक्सली, अमित शाह के दौरे के दौरान किया बीजापुर बंद का आह्वान

    नक्सलियों ने पत्र जारी कर स्वीकार किया है कि गत एक सप्ताह में हुई तीन मुठभेड़ों में 33 नक्सली मारे गए हैं। 20 मार्च को बीजापुर में 26 नक्सली व कांकेर में चार 25 मार्च को दक्षिणी अबूझमाड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं। पत्र में दावा किया गया है कि इन मुठभेड़ों में सुरक्षा बल के एक से अधिक जवान बलिदान हुए हैं।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Sat, 29 Mar 2025 06:57 AM (IST)
    Hero Image
    नक्सलियों ने स्वीकारा, इस वर्ष 78 व तीन मुठभेड़ों में मारे गए 33 नक्सली (सांकेतिक तस्वीर)

    जेएनएन, जगदलपुर। नक्सलियों ने पत्र जारी कर स्वीकार किया है कि गत एक सप्ताह में हुई तीन मुठभेड़ों में 33 नक्सली मारे गए हैं। 20 मार्च को बीजापुर में 26 नक्सली व कांकेर में चार, 25 मार्च को दक्षिणी अबूझमाड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    78 नक्सलियों को फोर्स ने मार गिराया

    पत्र में दावा किया गया है कि इन मुठभेड़ों में सुरक्षा बल के एक से अधिक जवान बलिदान हुए हैं। एक अन्य पत्र में नक्सलियों ने चार अप्रैल को बीजापुर बंद का आह्वान किया है। इस वर्ष जनवरी से लेकर अब तक 78 नक्सलियों को फोर्स के मार गिराने की बात भी पत्र में हैं।

    छह इनामी महिला नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी चार व पांच अप्रैल को छत्तीसगढ़ प्रवास पर होंगे। पुलिस के अनुसार इस वर्ष अब तक प्रदेश में 122 नक्सलियों को मारा गिराया गया है। नारायणपुर में छह लाख की छह इनामी महिला नक्सलियों ने शुक्रवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। सभी पर एक-एक लाख का इनाम था।

    सरकार के विकास कार्यों से प्रभावित हो रहे नक्सली

    महिला नक्सलियों ने आत्मसमर्पण के बाद कहा कि सरकार के विकास कार्यों से प्रभावित हैं। जनसुविधाओं से लोगों का भरोसा भी सरकार पर बढ़ा है। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि आत्समर्पित नक्सलियों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत 25 हजार रुपये का चेक दिया गया है। इधर बीजापुर में सुरक्षा बल ने शुक्रवार सुबह चेरपाल-पालनार मार्ग पर नक्सलियों की बिछाई गई 45 किलो वजनी आइईडी को बरामद कर नष्ट किया है।

    सीआरपीएफ 222 वाहिनी की टीम पालनार कैंप से एरिया डामिनेशन पर निकली थी उसी समय आइईडी बरामद की गई। नारायणपुर में कुतुल व बेड़माकोटी के बीच नक्सलियों की आइईडी की चपेट में आने से सुरक्षा बल बस्तर फाइटर्स का एक जवान घायल हो गया। जिला अस्पताल नारायणपुर में उसका प्राथमिक उपचार किया गया है।

    भैरमगढ़ व बेदरे थाना क्षेत्र से छह नक्सली गिरफ्तार

    बीजापुर जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत् थाना बेदरे एवं छसबल 18 वीं की संयुक्त कार्रवाई में एड़कापल्ली से ग्रामीण के अपहरण एवं हत्या के मामले में फरार तीन नक्सलियों को पकड़ा गया।

    पकड़े गए नक्सली के नाम

    पकड़े गए नक्सली के नाम रमेश मिच्चा (ग्राम पार्टी कमेटी सदस्य), राकेश वाचम (ग्राम पार्टी कमेटी सदस्य), बाजू वाचम (मिलिशिया सदस्य) बताया गया था, इसी तरह भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के थाना भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत डीआरजी और थाना भैरमगढ़ की संयुक्त टीम चिहका की ओर अभियान पर निकली थी।

    चिहका से थाना भैरमगढ़ के ओड़सा घुड़साकल स्टॉप डेम निर्माण कार्य में लगे वाहन में आगजनी करने एवं कर्मचारियों से मारपीट करने की घटना में शामिल तीन फरार नक्सली आरोपियों को पकड़ा गया। जिनके नाम लालू भोगामी (मिलिशिया सदस्य), ईश्वर कुपाल (मिलिशिया सदस्य), रतीराम जुर्री (मिलिशिया सदस्य) बताए गए।

    न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया

    पकड़े गये उपरोक्त नक्सलियों के विरूद्ध थाना भैरमगढ़ में 1-1 स्थाई वारंट लंबित है। पकड़े गये नक्सलियों के विरूद्ध थाना बेदरे एवं भैरमगढ़ में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।

    यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 25 लाख के इनामी सुधीर समेत तीन नक्सली ढेर, कई हथियार-विस्फोटक सामग्री बरामद