सच के साथी सीनियर्स: रायपुर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए फैक्ट चेकिंग का प्रशिक्षण
जागरण न्यू मीडिया की फैक्ट चेकिंग विंग विश्वास न्यूज की तरफ से 11 मार्च को रायपुर में फैक्ट चेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित इस कार्यशाला में डिजिटल सेफ्टी के बारे में भी बताया जाएगा। सच के साथी सीनियर्स अभियान के तहत रायपुर में सिविल लाइंस स्थित वृंदावन हॉल में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा।
ऑनलाइन डेस्क, रायपुर। जागरण न्यू मीडिया की फैक्ट चेकिंग विंग विश्वास न्यूज की तरफ से 11 मार्च को रायपुर में फैक्ट चेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित इस कार्यशाला में डिजिटल सेफ्टी के बारे में भी बताया जाएगा।
'सच के साथी सीनियर्स' अभियान के तहत रायपुर में सिविल लाइंस स्थित वृंदावन हॉल में इस कार्यक्रम का आयोजन 11 बजे से लेकर एक बजे तक के बीच होगा। इसमें फैक्ट चेकर्स प्रतिभागियों को फैक्ट चेकिंग की ट्रेनिंग देंगे, जिससे वे समय रहते फर्जी व भ्रामक सूचनाओं की जांच ऐसी सूचनाओं के प्रसार को रोक सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान एक्सपर्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के फायदे बताने के साथ ही डीपफेक वीडियो को पहचानने के तरीके भी बताएंगे। एक्सपर्ट उदाहरणों के माध्यम से वहां मौजूद लोगों को मिस-इन्फॉर्मेशन और डिस-इन्फॉर्मेशन में फर्क करना भी सिखाएंगे।
जारी है सच के साथी का प्रशिक्षण अभियान
छत्तीसगढ़ से पहले, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, तेलंगाना, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और बिहार के अलग-अलग शहरों में भी सेमिनार व वेबिनार के माध्यम से लोगों को फैक्ट चेकिंग की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। गूगल न्यूज इनिशिएटिव (जीएनआई) के सहयोग से संचालित हो रहे इस कार्यक्रम का अकादमिक भागीदार माइका (मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशंस, अहमदाबाद) है।
अभियान के बारे में
'सच के साथी सीनियर्स' भारत में तेजी से बढ़ रही फेक और भ्रामक सूचनाओं के मुद्दे को उठाने वाला मीडिया साक्षरता अभियान है। कार्यक्रम का उद्देश्य 15 राज्यों के 50 शहरों में सेमिनार और वेबिनार की श्रृंखला के माध्यम से स्रोतों का विश्लेषण करने, विश्वसनीय और अविश्वसनीय जानकारी के बीच अंतर करते हुए वरिष्ठ नागरिकों को तार्किक निर्णय लेने में मदद करना है। इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए www.vishvasnews.com/sach-ke-sathi-seniors/ पर क्लिक करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।