Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नाम बदलने से नीति में नहीं आया कोई बदलाव', प्रमोद सावंत ने I.N.D.I.A गठबंधन पर साधा निशाना

    गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विपक्षी पार्टियों के गठबंधन आईएनडीआईए के कुछ नेताओं द्वारा सनातन धर्म पर की गई विवादित टिप्पणियों को लेकर निशाना साधा। सीएम सावंत अपने छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे के दौरान पार्टी की चल रही परिवर्तन यात्रा में भी हिस्सा लेंगे।उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन ने अपना नाम भले ही बदल लिया हो लेकिन उनकी मंशा और नीति में कोई बदलाव नहीं आया है।

    By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sat, 16 Sep 2023 08:37 PM (IST)
    Hero Image
    गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए। फोटोः @DrPramodPSawant

    रायपुर, पीटीआई। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विपक्षी पार्टियों के गठबंधन आईएनडीआईए के कुछ नेताओं द्वारा सनातन धर्म पर की गई विवादित टिप्पणियों को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन ने अपना नाम भले ही बदल लिया हो लेकिन उनकी मंशा और नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। सनातन धर्म पर की गई टिप्पणियों को लेकर उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अपना रुख स्पष्ट करने को भी कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवर्तन यात्रा में होंगे शामिल

    मालूम हो कि चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को आए सीएम सावंत ने भाजपा के रायपुर स्थित कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर यह बात कही। सीएम सावंत अपने छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे के दौरान पार्टी की चल रही 'परिवर्तन यात्रा' में भी हिस्सा लेंगे।

    यह भी पढ़ेंः   'सनातन धर्म पर हमला विपक्षी गठबंधन के बैठक का एजेंडा', JP नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

    सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना

    प्रमोद सावंत ने छत्तीसगढ़ सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का एटीएम बनाया गया था और अब पार्टी को कर्नाटक के रूप में दूसरा एटीएम मिल गया है। उन्होंने कहा कि बघेल सरकार जनता से किए गए अपने वादों में से 10 प्रतिशत को भी पूरा करने में विफल रही है। उसे अपने शासन के पांच साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए।

    यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में किया इजाफा, रिटायर होने की उम्र भी बढ़ाई

    कई घोटालों में शामलि है सरकारः सावंत

    सीएम सावंत ने बघेल सरकार पर शराब की होम डिलीवरी शुरू करने का आरोप लगाते हुए कहा कि शराबबंदी का वादा पूरा करने के बजाय कांग्रेस सरकार ने अब शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर शराब, कोयला, चावल और लोक सेवा आयोग घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया।