Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में किया इजाफा, रिटायर होने की उम्र भी बढ़ाई

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Sat, 16 Sep 2023 02:47 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बड़ी सौगात दी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की सेवानिवृत्ति की आयु अब 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी गई है। इतना ही नहीं कार्यकर्ता के 50 प्रतिशत रिक्त पदों पर आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भी भर्ती होगी। भर्ती के लिए सहायिकाओं के 10 वर्ष के अनुभव को कम कर पांच वर्ष कर दिया गया है।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ सरकार की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बड़ी सौगात

    रायपुर, जागरण डिजिटल डेस्क। महिलाओं और बच्चों के पोषण एवं टीकाकरण के लिए छत्तीसगढ़ में संचालित 46 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को मानदेय वृद्धि के बाद एक और बड़ी सौगात मिली है। राज्य सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों पर आंगनबाड़ी सहायिकाओं से पदपूर्ति को 25 प्रतिशत को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। साथ ही भर्ती के लिए आवश्यक 10 वर्ष के अनुभव को कम करके 05 वर्ष कर दिया गया है। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 14 सितंबर को आदेश जारी कर दिया गया है।

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी घोषणा

    गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस वर्ष पेश 2023-24 के बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मांगों को पूरा करते हुए उनके मानदेय में बढ़ोत्तरी की घोषणा की थी। जारी आदेश के अनुपालन में एक अप्रैल 2023 से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बढ़ा हुआ मानदेय दिया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: CM भूपेश बघेल की घोषणा पर अमल, कोरबा जिले के उमरेली में नवीन महाविद्यालय का शुभारंभ

    मानदेय की राशि में इजाफा

    आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मासिक मानदेय की राशि 6500 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 10 हजार रुपये दी जा रही है। इसी तरह आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3250 रुपये से बढ़ाकर पांच हजार और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 4500 रुपये से बढ़ाकर 7500 रुपये प्रति माह कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: नगरीय क्षेत्रों में आवासहीनों को मिलेगा काबिज भूमि का निःशुल्क पट्टा, अधिसूचना हुई जारी

    छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मृत्यु पर अनुग्रह राशि और सेवानिवृत्ति पर एक मुश्त भुगतान का प्रावधान किया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मृत्यु पर अनुग्रह राशि में वृद्धि करते हुए वर्तमान में 50 हजार रुपये प्रदान किया जा रहा है। इसी तरह सेवानिवृित्त पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 50 हजार रुपये तथा सहायिकाओं को 25 हजार रुपये भुगतान का प्रावधान है।