Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Narayanpur IED Blast: छत्तीसगढ़ में लगातार दूसरे दिन नक्सली हमला, CAF जवान की मौत

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Sun, 26 Feb 2023 10:05 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में रविवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट होने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। मामला ओरछा थाना क्षेत्र का है। एसपी पुष्कर शर्मा ने यह जानकारी दी।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आईईडी विस्फोट में एक हेड कांस्टेबल की मौत

    रायपुर, पीटीआई। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में रविवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) में विस्फोट होने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई।

    सुबह 7 बजे हुआ विस्फोट

    नारायणपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि यह घटना ओरछा थाना क्षेत्र के बटुम गांव के पास सुबह करीब सात बजे हुई। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के बैनर लगाए जाने की सूचना मिलने के बाद सीएएफ की एक टीम ने राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 300 किलोमीटर दूर स्थित ओरछा पुलिस थाने से गश्त शुरू की थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी ने कहा कि जब गश्ती दल बटुम के माध्यम से आगे बढ़ रहा था, तो सीएएफ की 16वीं बटालियन से संबंधित हेड कांस्टेबल संजय लकड़ा अनजाने में एक प्रेशर आईईडी कनेक्शन पर चढ़ गया, जिससे विस्फोट हो गया और उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के रहने वाले लकड़ा के शव को स्थानीय अस्पताल लाया गया।

    25 फरवरी को सुकमा में नक्सली हमले में तीन जवान शहीद

    इससे पहले, 25 फरवरी को सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप के तीन जवान शहीद हो गए, जबकि दो जवान घायल हो गए। यह मुठभेड़ सुबह जगरगुंडा के पास आश्रम पारा में हुई। इस दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग की गई।

    मरने वालों में एएसआई रामूराम नाग, सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा और सैनिक वंजम भीगा शामिल हैं। बताया जा रहा है कि हमला उस समय हुआ, जब जवान तलाशी अभियान में निकले थे। इससे पहले, राजनांदगांव में भी 20 फरवरी को नक्सली हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।