Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh: सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, DRG के तीन जवान शहीद; दो घायल

    By Jagran NewsEdited By: Manish Negi
    Updated: Sat, 25 Feb 2023 11:47 AM (IST)

    Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों के हमले में डिस्ट ...और पढ़ें

    Hero Image
    Chhattisgarh: सुकमा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप (डीआरजी) के तीन जवान शहीद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ शनिवार सुबह जगरगुंडा के पास आश्रम पारा में हुई है। इस दौरान दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस दौरान बम धमाके की आवाज भी सुनी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो जवान भी घायल

    बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों के जवान सर्चिंग अभियान पर निकले थे, तभी नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। मृतकों में एएसआई रामूराम नाग, सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा और सैनिक वंजम भीमा शामिल हैं। हमले में दो जवान घायल भी हुए हैं।

    नक्सलियों ने घात लगाकर किया हमला

    पुलिस सूत्रों के अनुसार जगरगुंडा क्षेत्र के नए स्थापित कुंदेड़ कैम्प से एरिया डोमिनेशन पर पार्टी निकली थी। तभी कैम्प से दो किमी दूर आश्रमपारा के पास सुबह आठ बजे नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों पर हमला कर दिया। सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे मुठभेड़ थमी। बैकअप पार्टी को घटनास्थल की ओर भेजा गया है। क्षेत्र की सर्चिंग की जा रही है।