महादेव सट्टेबाजी मामल: पूर्व सीएम बघेल के OSD रहे आशीष वर्मा के घर CBI का छापा, कई दस्तावेज किए जब्त
महादेव सट्टेबाजी मामले में पूर्व सीएम बघेल के OSD रहे आशीष वर्मा के घर CBI ने शनिवार को छापा मारा। इस दौरान आय जमीन व संपत्ति से संबंधित दस्तावेज जब्त किए। इससे पहले 26 मार्च को सीबीआई ने कई अधिकारियों के घर पर भी दबिश दी थी। बुधवार को भी आशीष वर्मा के घर पर सीबीआई ने छापा मारा था। हालांकि उस दौरान वह घर पर नहीं मिले थे।

जेएनएन, भोपाल। पांच हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के महादेव सट्टेबाजी प्रकरण में सीबीआई शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी रहे आशीष वर्मा के घर पहुंची। सुबह नौ से दोपहर करीब ढाई बजे तक चली जांच के दौरान सीबीआई ने वर्मा से महादेव बुक के प्रमोटरों से संबंधित सवाल किए। उनकी आय, जमीन व संपत्ति से संबंधित दस्तावेज को जब्त किया गया है।
बता दें कि 26 मार्च को सीबीआई ने महादेव बुक के अवैध कारोबार को संरक्षण देने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पदुम नगर भिलाई-तीन और रायपुर स्थित आवास सहित कई आईपीएस, एएसपी, पुलिस कर्मियों और व्यापारियों के घर पर दबिश दी थी।
पहले भी घर पर पहुंची थी सीबीआई
बुधवार को सीबीआई आशीष के पदुम नगर भिलाई-तीन स्थित घर पर भी पहुंची थी, लेकिन उस समय वह परिवार के साथ कश्मीर में थे। इस कारण सीबीआई ने उनके घर के बाहर नोटिस चस्पा किया था और लौटते ही सूचित करने के लिए कहा था।
सीबीआई ने दिए ये आदेश
आशीष वर्मा शुक्रवार को लौटे और नोटिस में लिखे नंबरों पर संपर्क कर सीबीआई को लौटने की जानकारी दी। जांच एजेंसी ने महादेव एप में की गई छापेमारी से संबंधित अफसरों और अन्य व्यक्तियों को निर्देश दिया है कि जरूरत पड़ने पर वे सीबीआई कार्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर हों। साथ ही उन्हें बिना सूचना क्षेत्र से बाहर न जाने की हिदायत भी दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।