Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Neel Kusum Murder Case: पेचकस से गोदकर नील कुसुम की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 51 बार किया था वार

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 01 Jan 2023 06:10 PM (IST)

    कोरबा जिले के पंप हाउस में विगत दिनों 20 वर्षीय युवती नील कुसुम पन्ना का पेचकस से गोद कर हत्या करने वाले आरोपित शाहबाज खान को कोरबा पुलिस ने राजनांदगांव से गिरफ्तार कर लिया हैं। पकड़े गए आरोपित से हत्या के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

    Hero Image
    पेचकस से गोदकर नील कुसुम की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार। फोटो- नई दुनिया

    कोरबा, जेएनएन। जिले के पंप हाउस में विगत दिनों 20 वर्षीय युवती नील कुसुम पन्ना का पेचकस से गोद कर हत्या करने वाले आरोपित शाहबाज खान को कोरबा पुलिस ने राजनांदगांव से गिरफ्तार कर लिया हैं। पकड़े गए आरोपित से हत्या के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस आज शाम हत्या की इस घटना का पर्दाफाश करेगी। मालूम हो कि मामला एसईसीएल के पंप हाउस कालोनी का है जहां रहने वाली 20 साल की युवती नील कुसुम की 24 दिसम्बर को पेचकस से गोद कर हत्या कर दी गई। उसने 51 बार युवती को पेचकस से गोदा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन पर बात नहीं करने के कारण किया हत्या

    घटना के बाद हत्यारा शाहबाज फरार हो गया था। हत्या के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कोरबा पुलिस की चार टीम तलाश में जुटी थी। आखिरकार सात दिन बाद आरोपित को राजनादगांव से गिरफ्तार किया गया है। शाहबाज नाम के युवक ने युवती को बस इस वजह से पेचकस से गोद दिया क्योंकि वह उससे फोन पर बात नहीं कर रही थी। शाहबाज उसे मारने के लिए गुजरात से फ्लाइट लेकर छत्तीसगढ़ पहुंचा था। युवती आदिवासी समाज की थी, जो मतांतरण कर ईसाई बन गई थी।

    आरोपी ने युवती को पेचकस से 51 जगह गोदा

    छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की पंप हाउस कालोनी में शनिवार को दिनदहाड़े 21 साल की युवती नीलकुसुम को पेचकस से 51 जगह गोदा गया। लाश के मुंह पर तकिया रखा हुआ था, उसकी चीख कोई और न सुन सके इसलिए आरोपित शाहबाज ने ऐसा किया। घटनास्थल से फ्लाइट की दो दिन पुरानी गुजरात की टिकट मिली है, जो शहबाज खान नाम से है। इस मामले में नीलकुसुम के स्वजन ने बताया कि शाहबाज तीन साल पहले जशपुर से कोरबा के बीच चलने वाली यात्री बस का कंडक्टर था। नीलकुसुम उससे बात नहीं करना चाहती थी इसलिए वह नाराज था। पुलिस को काल डिटेल से भी कुछ ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी।

    पुलिन ने शाहबाज को किया गिरफ्तार

    मालूम हो कि आरोपित व्हाट्सएप काल के जरिए भी बात किया करता था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अनुसार पेचकस के वार से हुए घाव के बाद अधिक खून बहने से नील कुसुम की मौत हुई। उसके सीने पर पेचकस से 34 बार, पीठ की ओर 16 बार और बगल में एक बार वार किया गया था। हृदय के पास वाला जख्म ज्यादा गहरा था। शाहबाज को ढूंढने पुलिस की अलग-अलग चार टीम का गठन किया गया था। शाहबाज खान को कोरबा पुलिस ने राजनांदगांव से गिरफ्तार कर लिया हैं।

    यह भी पढ़ें-

    Fact Check: बिहार में पुलिसकर्मी की पिटाई का यह वीडियो करीब सवा दो साल पुराना है, एनडीए की सरकार थी उस समय

    Year Ender 2022: 5जी, डिजिटल रुपए की सौगात, थॉमस कप की खुशी, अग्नि से मिली शक्ति, एयर इंडिया की हुई घर वापसी